स्वच्छ भारत अभियान के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस समारोह संपन्न
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
हरीश वलेजा
एस एस डी कॉलेज, रुड़की हरिद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस पर एकदिवसीय शिविर के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । भारत सरकार के स्वच्छता अभियान पखवाड़ा को दृष्टिगत रखते हुए को सर्वप्रथम स्वयंसेवी छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर से स्वच्छता जागरूकता रैली निकालते हुए गायत्री वेद मंदिर सिंचाई विभाग रुड़की में मंदिर परिसर एवं गंगा घाट की सफाई की। रैली में छात्राओं ने स्वच्छता संबंधी स्लोगन से संपूर्ण क्षेत्र को गूंजायमान कर दिया । महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना का अभिविन्यास एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ कामना जैन ने स्वयंसेवी छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास से परिचय कराते हुए बताया कि 24 सितंबर 1969 को देश के 37 विश्वविद्यालयों में मात्र 40 हजार छात्र संख्या से NSS की शुरुआत हुई थी और वर्तमान में संपूर्ण भारत में लगभग 4 करोड़ युवा विद्यार्थी NSS से जुड़ा हुआ है। राष्ट्रीय सेवा योजना सामाजिक सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास के भरपूर अवसर उपलब्ध कराती है । प्राचार्या डॉ अनुपमा गर्ग ने एनएसएस स्वयंसेवियों को आशीर्वचन देते हुए अपने संबोधन में कहा कि NSS समाज की आवश्यकता व कठिनाइयों को सही संदर्भ में समझकर सामाजिक दायित्वों को पूरा करने तथा युवा पीढ़ी को मानवता की ओर अग्रसर करने का एक प्रयास है।
कुमारी बुशरा व निकिता ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया । स्वच्छता पखवाड़ा को देखते हुए महाविद्यालय परिसर में "प्लास्टिक का नामो निशान मिटाना है " विषय पर कुमारी अलीशा इकरा मार्शा,ईशा,सानिया द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कुमारी चितरक्षी ने स्वच्छ भारत अभियान पर अपने विचार प्रस्तुत किये । कुमारी आयुषी के द्वारा एक कविता ‘स्वच्छ भारत स्वप्न हमारा’ प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर डॉक्टर अलका आर्य डॉ रूचि, काजल, शाहीमा, रेवा आदि उपस्थित रहे।