ब्रह्मांड के रहस्यों को उजागर करने को लेकर इंटर-स्कूल साइंस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन
ब्रह्मांड के रहस्यों को उजागर करने को लेकर इंटर-स्कूल साइंस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।इंटरनेशनल स्कूल के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने इंटर-स्कूल साइंस कॉन्फ्रेंस साइंस स्पार्क 2024 का ब्रह्मांड के रहस्यों को उजागर करना थीम के साथ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम ने युवा वैज्ञानिकों को अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक कौशल प्रदर्शित किया। इस सम्मेलन में जूनियर और सीनियर श्रेणियों का प्रतिनिधित्व करते हुए ओएसिस स्कूल, देहरादून, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून, वाइनबर्ग एलन स्कूल, मसूरी, माउंट लिटेरा जी स्कूल, रुड़की और मसूरी इंटरनेशनल स्कूल, मसूरी के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का षुभारमभ कर्नल अशोक शर्मा और उप-प्रधानाचार्य जेके दाश के द्वारा किया गया। जूनियर समूह के प्रतिभागियों ने अपने-अपने विषयों पर प्रस्तुतियाँ दीं। प्रत्येक प्रस्तुति के बाद प्रश्नोत्तरी और प्रतिक्रिया सत्र का आयोजन किया गया, जहाँ अन्य टीमों को प्रस्तुत करने वाली टीम से चुनौतीपूर्ण प्रश्न पूछने और रचनात्मक प्रतिक्रिया देने का अवसर दिया गया।सीनियर समूह के वरिष्ठ प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों ने वैज्ञानिक अवधारणाओं की गहन व्याख्या की। इनमें प्रमुख विषय डार्क एनर्जी और डार्क मैटर ब्रह्मांड की अदृश्य शक्तियां, कॉस्मिक रहस्य वर्महोल और ब्लैक होल, बिग बैंग के बाद की घटना, सितारों का जीवन चक्र जन्म और मृत्यु थी।प्रस्तुतियाँ विभिन्न प्रारूपों में दी गई, जिनमें पॉवरपॉइंट स्लाइड्स, एनिमेटेड सिमुलेशन, रचनात्मक शोध विचार, एकीकृत कलाएँ और विज्ञान-थीम पर आधारित गीत भी शामिल थे। अंत में छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख सुश्री कामना सिंह द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।