उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ नें भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम को दिया 13 सूत्रीय मांग पत्र
उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ नें भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम को दिया 13 सूत्रीय मांग पत्र
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पवार द्वारा भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम को 13 सूत्रीय मांग पत्र देकर उत्तराखं डमें चार धाम यात्रा में बाहरी राज्यों की टैक्सियां-मैक्सियों, बसों से यात्रा करवाये जाने का विरोध किया है। उन्होने कहा कि इस वर्ष चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को उत्तराखंड से बाहरी राज्यों की व्यवसायिक वाहनों एवं प्राइवेट वाहनों से की जा रही है जिनके कारण उत्तराखण्ड के द्वास्पोर्टस से जुडे लोगो को भारी नुकसान का सामना करना पड रहा है उन्होने कहा कि उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा है। उन्होने कहा कि बाहरी राज्यों को व्यवसायिक वाहनों को उत्तराखंड में 12 दिन की चार धाम यात्रा फिटनेस दी जाये वह जम्मू कश्मीर की तर्ज पर उत्तराखंड के चेक पोस्ट पर आने जाने की एंट्री दर्ज की जाए व उन अन्य गाड़ियों पर उत्तराखंड का रोड टैक्स अधिक लिया जाये। उन्होने कहा कि प्राइवेट वाहनों का प्रयोग टैक्सी के रूप में करवाने पर पूर्णतः रोक लगवायी जाये जिसको लेकर टैक्सी मैक्सी महासंघ द्वारा आरटीओ देहरादून से भी शिकायत की गई परंतु उनके द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई। उन्होने आरटीओ सुनील शर्मा की स्थानान्तरण किये जाने की भी मांग की। उत्तराखंड में प्राइवेट फिटनेस सेंटर की अनिवार्यता न की जाये व पूर्व की भांति वाहनों की फिटनस आरटीओ कार्यालय में ही करवाया जाये। उत्तराखंड में ओला उबर, को राज्य सरकार द्वारा लाइसेंस दे दिया गया है जिसका पूर्व में संघ द्वारा विरोध किया गया था और उनकी मांग है कि ओला उबर के लाइसेंस को निरस्त किया जाये। उन्होने कहा कि ऑनलाइन टैक्सियो/बसो को संचालन डग्गामारी धडले से सम्भागीय परिवहन अधिकारियों की मिली भगत से की जा रही है जिससे टैक्सी मैक्सी संचालकों के रोजगार प्रभावित हो रहा है। व उत्तराखंड की टैक्सियो पर नैनीताल शहर में जाने पर प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए ।