पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में “वाचन प्रोत्साहन सप्ताह”का हुआ सफल आयोजन
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में “वाचन प्रोत्साहन सप्ताह”का हुआ सफल आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
रायवाला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में 18 से 24 सितंबर तक “वाचन प्रोत्साहन सप्ताह” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पढ़ने की आदतों को प्रोत्साहित करना, भाषा कौशल को सुधारना और साहित्य के प्रति प्रेम जगाना था।
कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जैसे कक्षा 1-2 के लिए 'पढ़ने का चैलेंज', कक्षा 3-4 के लिए 'शब्द प्रति मिनट' प्रतियोगिता, कक्षा 5-6 के लिए 'कविता पाठ', और कक्षा 7-8 के लिए 'कहानी सुनाना'। इसके साथ ही, कक्षा 6-8 के विद्यार्थियों ने पुस्तक समीक्षाएँ भी प्रस्तुत कीं, जिससे उनके आलोचनात्मक सोच और विश्लेषणात्मक कौशल का विकास हुआ।
इस सप्ताह में 100% विद्यार्थियों की भागीदारी रही, और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 39 विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरुप पुस्तकें और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्राचार्य, श्रीमती रीता इंद्रजीत के प्रेरणादायक संदेश के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने कहा, “मैं विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को ‘वाचन सप्ताह’ की सफलता के लिए बधाई देती हूँ। आइए, हम अपने विद्यार्थियों में पढ़ने की आदतों को बढ़ावा देते रहें।”इस सफल आयोजन में श्रीमती शशि दावरा (टीजीटी अंग्रेजी), श्रीमती रुचि (लाइब्रेरियन), सुश्री रेखा चौहान (टीजीटी हिंदी), श्रीमती गीतांजलि (टीजीटी अंग्रेजी), श्रीमती शिखा (पीआरटी), और श्रीमती अंजलि (पीआरटी) जैसे शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।इस कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों के भाषा कौशल को निखारा, बल्कि उन्हें साहित्य और पढ़ने के प्रति एक नए उत्साह से भी भर दिया।