धर्म संस्कृति प्रकोष्ठ एव सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित हुआ सम्मान समारोह
धर्म संस्कृति प्रकोष्ठ एव सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित हुआ सम्मान समारोह
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून।गीता भवन मंदिर राजा रोड के सभागार में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल महामंत्री संगठन, अजय कुमार की गरिमामय उपस्थिति में धर्म_संस्कृति_प्रकोष्ठ एव सांस्कृतिक_प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मे धर्म_संस्कृति प्रकोष्ठ संयोजक आचार्य डॉ. विपिन जोशी महंत मां दीपा मुंडेपी मुकेश रावत सुभाष देवराड़ी श्रीमती पूनम सती श्रीमती राखी भट्ट ममगांई के सामूहिक प्रयासों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम् का शुभारंभ मा. अजेय कुमार ने संत समाज के साथ दीप प्रज्जवलन के साथ किया। तत्पश्चात श्री परशुराम चतुर्वेद विद्यालय के ऋषिकुमारों द्वारा स्वस्ति वाचन भी किया गया।
मा. अजय कुमार ने पूज्य धर्माचार्यों, पुज्य पुरोहितों, पुज्य कथावाचकों, भजन मंडलियों, सांस्कृतिक दलों एवं योग साधको को अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ देकर पट्के पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया, पाँच भजन मंडलियों को ढोलक, मजीरे, खड़ताल, ढपली आदि भेंट किया साथ ही कन्याओं को पाठ्य सामग्री भी भेंट की गई।
सम्मानित होने वाले महानुभावों में पुरोहित आचार्य चंद्र प्रकाश ममगाई मुख्य पुजारी भवन श्री कालिका मंदिर समिति, आचार्य विजेंद्र ममगाई अध्यक्ष, उत्तराखंड विद्वत परिषद, आचार्य भगवती प्रसाद थपलियाल , प्रधान पुजारी गीता भवन देहरादून, ज्योतिषाचार्य डा० सुशांत राज , योगाचार्य विक्रम संस्थापक अष्टांग योग स्टूडियो, योगाचार्य रेखा रतूड़ी संस्थापक निर्वाणा योगशाला। आचार्य राम प्रसाद उपाध्याय , अध्यक्ष भारतीय नेपाली ब्राह्मण समिति। आचार्य थानेश्वर उपाध्याय, भारतीय नेपाली ब्राह्मण समिति, ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के संगठन मंत्री आचार्य शशिकांत दुबे संस्थापक श्री नरसिंह कृपा धाम। आचार्य कविंद्र बडोनी उपाध्यक्ष ऋषिकेश संस्कृत छात्र समिती, डा० मथुरा दत्त जोशी , श्रीमती गीता जोशी , योगाचार्य अम्बिका उनियाल , बाबा प्रभुदास , आचार्य कान्हा थपलियाल , योगाचार्य अरविंद मुंडेपी , आचार्य विकास भट्ट को सम्मानित किया।
नवरात्रि के शुभ पावन अवसर पर 31 कन्याओं का सामूहिक पूजन किया गया।
मुख्य अतिथि मा. अजेय कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के इस पावन कार्यक्रम में आकर संत समाज के सानिध्य में बैठकर मुझे अच्छा लगा इस तरह के कार्यक्रम् होते रहने चाहिए जिससे जनजागरण होता रहे हमारे समाज में सनातन संस्कृति के प्रति सबमें दृढ़ आस्था बनी रहे उन्होंने सभी से बीजेपी सदस्यता अभियान 2024 के तहत जूड़ने हेतु आह्वान किया और अत्यधिक संख्या में कार्यक्रम् में उपस्थित प्रबुद् जनों को बीजेपी की सदस्यता भी दिलवाई।