सपा देहरादून से निकालेगी संदेश यात्रा
सपा देहरादून से निकालेगी संदेश यात्रा
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।समाजवादी पार्टी देहरादून से निकालेगी संदेश यात्रा और चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी, यह बात समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने आज प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं ।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का व्यापक जन आधार है उसी प्रकार वह उत्तराखंड में भी अपना जन आधार बनायेगी। हरिद्वार में कॉरिडोर के मुद्दे पर उन्होंने कहा की हर की पौड़ी क्षेत्र का सौंदर्यकरण तो किया जाए लेकिन उसे क्षेत्र के दुकानदारों का अहित नहीं किया जाए। किसी का रोजगार नहीं छीना जाना चाहिए ।निकाय चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि हर जिले में कोर कमेटियां बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में एक बहुत बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है जिसका नाम है संदेश यात्रा ,जो देहरादून से हल्द्वानी तक चलेगी उससे एक व्यापक संदेश जाएगा।स्थानीय चुनाव में गठबंधन के मुद्दे पर उन्होंने कहा की राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से अभी तक उत्तराखंड में गठबंधन के बारे में कुछ नहीं कहा गया उन्होंने कहा कि हम मैदान क्षेत्र की सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगेऔर पर्वतीय क्षेत्रों में भी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र पाराशर ने उत्तराखंड सरकार से अपील की कि कॉरिडोर को लेकर हरिद्वार के व्यापारियों में जो भय का माहौल है उसे समाप्त किया जाए। उन्होंने सरकार से कहा की आप हर की पौड़ी का सौंदर्य करण करें विकास करें लेकिन वह व्यापारियों को उजाड़ कर ना करें। उन्होंने उत्तराखंड के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र से पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से ऐसी नीति बनाने का अनुरोध किया कि लोग लोगों को अपने गांव क्षेत्र में ही रोजगार मिले और वे पलायन न करें। पत्रकार वार्ता के दौरान समीर आलम कुलदीप शर्मा साजिद अंसारी, श्रवण शंकधर, विपिन यादव और लव दत्त आदि उपस्थित थे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने रुड़की अध्यक्ष विपिन यादव को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया।