साइबर अटैक से सरकारी काम-काज हुए ठप
साइबर अटैक से सरकारी काम-काज हुए ठप
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
पुलकित सिंह नारंग
उत्तराखंड।एक साइबर अटैक और रुक गया पूरा ''Uttrakhand'' 4 दिन से उत्तराखंड में हो रखे साइबर अटैक से सरकारी काम-काज हुए ठप, CM हेल्पलाइन समेत 186 वेबसाइट हुईं हैक उत्तराखंड में अचानक हुए साइबर अटैक से सूबे का पूरा आईटी सिस्टम ठप हो गया. सचिवालय समेत किसी भी दफ्तर में गुरुवार को कामकाज हो सका और आज भी कुछ ऐसे ही हालात हैं.सीएम हेल्पलाइन समेत 186 वेबसाइट्स हैक हुई हैं। उत्तराखंड में अचानक हुए साइबर अटैक से राज्य का आईटी सिस्टम पूरी तरह लड़खड़ा गया है. सीएम हेल्पलाइन, अपनी सरकार और अन्य विभागों सहित 186 से अधिक प्रमुख सरकारी वेबसाइट्स हैक होने से गुरुवार को सरकारी कामकाज ठप हो गया है और सचिवालय समेत दफ्तरों में कोई काम नहीं हो रहा है। यह हमला इतना भयंकर था कि न केवल यूके स्वान (UK SWAN) जैसी सुरक्षित इंटरनेट सेवाएं प्रभावित हुईं, बल्कि राज्य का सबसे महत्वपूर्ण स्टेट डेटा सेंटर भी इसकी चपेट में आ गया. साइबर अटैक होते ही एक-एक करके सरकारी वेबसाइटें बंद होने लगीं। उत्तराखंड आईटी केयरटेकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी की निदेशक निकिता खंडेलवाल ने कहा, "हम एक- एक करके वेबसाइटों को स्कैन कर रहे हैं. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमने सेवाओं को सस्पेंड कर दिया है. आज शाम तक यह चालू हो जाएगा. साइबर अटैक कैसे हुआ यह अभी पता नहीं चल पाया है." देर शाम तक, विशेषज्ञ यूके स्वान को अस्थायी रूप से चालू करने में कामयाब रहे, लेकिन इसे लंबे समय तक चालू नहीं रखा जा सका. 800 से ज़्यादा ऑनलाइन सेवाएं देने वाली "अपनी सरकार" तक पहुंचने की कोशिश कर रहे नागरिकों को पूरे दिन सफलता नहीं मिली। 186 से ज़्यादा वेबसाइट पूरी तरह से बंद हो गईं और सरकार की सबसे अहम ई-ऑफिस प्रणाली पूरी तरह से काम नहीं कर पा रही है. सचिवालय में सारा काम ठप हो गया. जिन जिलों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू है, वहां हर जगह कामकाज ठप हो गया.