किशोरी स्वास्थ्य शिक्षा पर कार्यशाला
किशोरी स्वास्थ्य शिक्षा पर कार्यशाला सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। ओंकारानंद हिमालयन मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज जखोली में किशोरी स्वास्थ्य शिक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वयस्क किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गयी। कार्यशाला का उद्घाटन सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने किया। कार्यशाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली की डॉ.शालू चौहान ने बालिकाओं को किशोरावस्था में होने वाले सभी परिवर्तनों को छात्राओं के सम्मुख स्पष्ट रूप से रखते हुए कहा कि बाल्यावस्था के बाद किशोरावस्था एक ऐसी अवस्था है,जिनमें बहुत अधिक शारीरिक बदलाव होता है। कहा कि यह एक ऐसी अवस्था है जिसको हम तूफान और तनाव की अवस्था कह सकते हैं,यदि इस अवस्था के विषय में बच्चों को नहीं बताया गया तो निश्चित रूप से वह इस अवस्था के तनाव से गुजरेंगे। सभी छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले सभी परिवर्तनों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराना था। डॉ.शालू चौहान ने अपने व्यक्तिगत अनुभव शेयर करते हुए कहा मैं भी एक साधारण कृषक परिवार से संबंध रखती हूं और मैने 5वीं तक की कक्षा सरकारी स्कूल अपने गांव से पास करने के उपरांत एकलव्य आवासीय विद्यालय देहरादून से होस्टल में रहकर की है। प्रधानाचार्या अमिता नेगी ने डॉ.शालू चौहान को छात्राओं का मोटिवेट करने पर संपूर्ण विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है। प्रधानाचार्या अमिता नेगी ने प्रबंधक ललिता प्रसाद भट्ट का भी धन्यवाद देते हुए कहा है कि प्रबंधक ललिता भट्ट के सहयोग से विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और समय-समय पर उनका मार्गदर्शन विद्यालय के बच्चों को मिलता रहता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षिका आशा भट्ट ने बच्चों को अपने प्रेरणादाई वचनों से संबोधित किया।