यमकेश्वर की ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन
यमकेश्वर की ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी
हरिद्वार। स्वर्गीय शिव प्रसाद डिमरी न्यास द्वारा प्रायोजित ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मण झूला में किया गया l जिसमें यमकेश्वर विकास खण्ड के26 माध्यमिक विद्यालयों में से कुल 20 विद्यालयों के 60 प्रतिभागी छात्रों ने अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ प्रतिभाग किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थल संयोजक और खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मण झूला के प्रधानाचार्य मदन मोहन उप्रेती तथा विशिष्ट अतिथि राम मोहन नौटियाल व न्यास की मुख्य ट्रस्टी सोनम डिमरी द्वारा किया गया l ब्लॉक संयोजक डॉ0 नन्द किशोर गौड़ ने अवगत कराया कि इस प्रतियोगिता में सर्वप्रथम सभी प्रतिभागियों को स्क्रीनिंग परीक्षा के दौर से गुजरना होता है, स्क्रीनिंग में क्वालीफाई करने वाले छः टॉप स्कोरर टीमों को मुख्य क्विज के लिए चयनित किया जाता है। इस क्रम में आज 20 विद्यालयों के 60 प्रतिभागियों में से 6 विद्यालयों ने मुख्य क्विज के लिए क्वालीफाई किया l इन 6 टीमों द्वारा मुख्य क्विज खेली गई l इस प्रतियोगिता के कुल 5 राउंड चलाये गये, इन सभी राउंड्स के समापन के पश्चात ब्लॉक संयोजक डॉ0नन्द किशोर गौड़ ने परिणाम की घोषणा की, जिसमें प्रथम स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज मोहन चट्टी द्वितीय स्थान, राजकीय इंटर कॉलेज गंगा भोगपुर, तृतीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मण झूला चतुर्थ स्थान पर राजकीय इण्टर कॉलेज दिउली पंचम स्थान राजकीय इण्टर कॉलेज बनचुरी और छठे स्थान पर इण्टर कॉलेज यमकेश्वर की टीमें रही l
प्रथम स्थान प्राप्त विजेता छात्रों को 5100 रुपये, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र तथा द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को 2551 रुपये, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र और तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को 1551 रुपये, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र न्यास द्वारा दिये गये l इसके अलावा चतुर्थ, पंचम और षष्ठ स्थान पर रहे छात्रों को 1100 रुपये और प्रमाण पत्र वितरित किये गये l
इस कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक संयोजक डॉ0 नंदकिशोर गौड़ के साथ ही सुमन प्रकाश तथा अनूप घिल्डियाल और राजेश भट्ट द्वारा किया गया l इस क्विज के निर्णायक मंडल में हेमती नंदन भट्ट, मनमोहन रौतेला और धर्मवीर पासी रहे l
आज की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता टीम आगामी जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विकासखण्ड यमकेश्वर का प्रतिनिधित्व करेंगे। ब्लॉक संयोजक डॉ0नन्द किशोर गौड़ ने सभी अतिथियों ,मार्गदर्शक शिक्षकों, प्रतिभागी छात्र -छात्राओं का आभार व्यक्त किया, तथा अपने उद्बोधन में अवगत कराया गया कि यमकेश्वर विकास खण्ड में अधिकांश ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं सम्पन्न हो चुकी हैं, तथा अब ब्लॉक से चयनित टीमों को जनपद स्तर पर प्रतिभाग करना है, उन्होंने कहा कि बच्चों में कम्पटीशन की भावना को विकसित करने तथा उनमें सृजनात्मक, नवाचारी एवं सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की ज्ञानवर्धक और रौचक समय समय पर आयोजित की जानी चाहिए। इस प्रकार की ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं विभागीय निर्देशानुसार भविष्य में आगे भी आयोजित की जाती रहेंगी।