प्रधानमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को संजीव चौधरी ने सौपा ज्ञापन
प्रधानमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को संजीव चौधरी ने सौपा ज्ञापन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रिक्की अरोड़ा
हरिद्वार।राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मण्डल ने हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजा।ज्ञापन के माध्यम से देश की प्रत्येक दुकान होटल ढाबो व रेडी पर पहचान पत्र की कॉपी पर लगाए जाने की माँग कड़ी। ज्ञापन देते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की भारत मे अनेक धर्म व मज़हब को मानने वाले लोग है और सब की अपनी मान्यता है जहां जैन समाज के लोग उन हिन्दू होटल मे भी खाना नहीं खाते है जहां प्याज लहसुन का प्रयोग होता है और कुछ अन्य धर्मों के लोग जो मास का प्रयोग करते है वो हलाल का मास नही खाते है अन्य मज़हब की अपनी मान्यता है ऐसे भी सभी की पवित्रता बनी रहे और देश मे किसी के वर्ग को निशान ना बनाए जाए इसके लिए दुकानदार की पहचान होनी ज़रूरी है कुछ लोग ऐसी घटनाएँ कर देते है और फ़रार हो जाते है अब वो कोन थे कहा से आये थे इसका पता ही नहीं चलता है और अपराधी किसी विशेष को मान लिया जाता है ऐसे मे सब की पहचान ज़रूरी है व्यापार मण्डल और व्यापारी हर धर्म का है राष्ट्रीय व्यापार मण्डल देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निवेदन करता है की देश में क़ानून ला कर उसको लागू किया जाए की प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकान पर अपनी पहचान लिखे।ज्ञापन देने वालो मे ज़िला अध्यक्ष विनीत धिमान व महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी मे कहा की ये क़ानून किसी धर्म के लिए नही अपितु देश कि सभी व्यापारियो के लिए होगा इसके आने से ये लाभ भी रहेगा की कुछ ग़लत घटना करने वाले की पहचान होगी किसी एक धर्म के दुकानदार ही बदनाम नही होगा जो ग़लत करेगा उसकी पहचान हो जाएगी ज्ञापन देते हुए शहर अध्यक्ष कनखल पंकज सवन्नी ने कहा की आज देश मे सभी का प्यार बना रहे इसके लिए पहचान बताई जानी चाहिए और सब को अपनी पहचान ख़ुद ही लगा देनी चाहिए आज देश में हर धर्म का व्यक्ति व्यापारी है ऐसे मे किसी को भी पहचान बताने मे परेशानी नही होनी चाहिए।ज्ञापन देने वालों मे मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविन्दर सिंह तहसील रोड अध्यक्ष लखन सिंह व्यापारी नेता सुनील प्रजापति व्यापारी नेता पुष्पेंद्र गुप्ता व्यापारी नेता अधीर कोशिक व अंश खन्ना आदि अनेक व्यापारी उपस्तिथ रहे