मां कालरात्रि देवी की पूजा अर्चना कर की गई लोक कल्याण की कामना
मां कालरात्रि देवी की पूजा अर्चना कर की गई लोक कल्याण की कामना
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून।श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में मां भगवती के सप्तम स्वरूप मां कालरात्रि देवी की पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर पंडित आशीष उनियाल जी ने श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ भी किया
नारी का सम्मान
पंडित जी ने कहा कि जो भी नारी का सम्मान करता है मातृशक्ति का आदर करता है मां भगवती भी उसी पर प्रसन्न होती है एक तरफ तो हम कंजिकाओ का पूजन करते हैं दूसरी हो उनकी भूर्ण में ही हत्या कर रहे हैं जो तत्काल बंद होनी चाहिए जब कन्या ही नहीं होंगी तो कंजिकाओ का पूजन कैसे होगा मां को पाने के लिए मातृशक्ति का आदर सम्मान और सुरक्षा आवश्यक है
मेला मैया की भजन संध्या का
सांय काल में श्री रिंकू जागरण पार्टी ने चलो भक्तो चलो मां के द्वारे, आजा मां तुझे दिल ने पुकारा, मां का चोला है रंग लाल के साथ ही जब मेला मैया का लगदा है एक बार गया तो सभी भक्तजन अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर झूमने लगे अंत में नवरात्रि पढ़ें गए और सभी को पंचमेवा का प्रसाद वितरित किया गया
कल मध्य रात्रि में होगा सामूहिक हवन
दिगंबर दिनेश पुरी जी ने अवगत करवाया कि कल मध्य रात्रि में मंदिर प्रांगण में पूजा की लगभग 108 दिव्या सामग्रियों के साथ श्री दुर्गा सप्तशती के पाठों के वैदिक मंत्रों के साथ सामूहिक हवन किया जाएगा जो प्रातः तक संपन्न होगा।
इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी आचार्य भारत भूषण भट्ट आशीष उनियाल नवीन गुप्ता अरुण वर्मा रिंकू शर्मा अचल पुंडीर इंद्रेश सनूजा दिलीप सैनी नवीन गुप्ता विक्की गोयल विवेक श्रीवास्तव रोहित अग्रवाल राजेंद्र आनंद एडवोकेट राजकुमार गुप्ता शैलेंद्र सिंघल कान्हा मित्तल दीपक मित्तल संगीता गुप्ता मेघा गर्ग प्रीति गुप्ता कान्ता अग्रवाल आदि भक्त जन उपस्थित रहे l