नवरात्र उपासना से होता है सभी कष्टों का निवारण-:स्वामी निर्मलदास
नवरात्र उपासना से होता है सभी कष्टों का निवारण-:स्वामी निर्मलदास
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार। दुर्गा अष्टमी पर गौ गंगा सेवा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मलदास महाराज ने श्रवणनाथ नगर स्थित तारकेश्वर धाम में पूर्ण विधि विधान से कन्या पूजन किया। 21 कन्याओं का पूजन करने के उपरांत उन्हें भोजन कराया और उपहार वितरित किए। इस दौरान स्वामी निर्मलदास महाराज ने कहा कि नवरात्रों में देवी भगवती के सभी नौ स्वरूपों की पूजा आराधना करनी चाहिए। नवरात्रों में की जाने वाली पूजा आराधना से प्रसन्न होकर देवी भगवती भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती है। जिससे सभी कष्टों का निवारण होता है। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। धन और आरोग्यता की प्राप्ति होती है। स्वामी निर्मलदास महाराज ने कहा कि नवरात्र आराधना के साथ सभी को देवी स्वरूपा कन्याओं के संरक्षण संवर्द्धन का संकल्प भी अवश्य लेना चाहिए। बालिकाओं को शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ने के लिए समान अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कन्या पूजन कर नवरात्र व्रत का पारायण होता है। उसी प्रकार कन्याओं को आगे बढ़ाने का संकल्प व्रत की पूर्णता है। सभी को इस संकल्प का अवश्य पालन करना चाहिए।