ब्रह्मलीन स्वामी महादेवानन्द गिरि महाराज की पुण्यतिथि धूमधाम हर्षोल्लास से मनाई गई
ब्रह्मलीन स्वामी महादेवानन्द गिरि महाराज की पुण्यतिथि धूमधाम हर्षोल्लास से मनाई गई
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। भोलानन्द सन्यास आश्रम मे परम पूज्य गुरुदेव भोलानन्द आश्रम पीठाधीश्वर 1008 ब्रह्मलीन स्वामी महादेवानन्द गिरि महाराज की पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए भोलानन्द सन्यास आश्रम के वर्तमान पीठाधीश्वर 1008 महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी तेजसानन्द गिरी महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव भोलानन्द महाराज के परम शिष्य ब्रह्मलीन पीठाधीश्वर 1008 महादेवानन्द महाराज एक तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत थे उन्होंने हरिद्वार की पावन धरती में गुफा में रहकर वर्षों तक अखण्ड तपस्या की तथा अपने ज्ञान व तपोबल के माध्यम से भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाया श्री भोलानन्द सन्यास आश्रम का सुंदर निर्माण भक्त जनों की सेवा हेतु कराया आज देश के कोने-कोने में सैकड़ो भोलानन्द सन्यास आश्रम की शाखाये सनातन परंपरा तथा धर्म की पताका फहरा रही है संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है संत महापुरुषों द्वारा किए गये सभी कार्यों में जगत कल्याण की भावना निहित होती है सप्तमी के पावन पर्व पर परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन पीठाधीश्वर स्वामी महादेवानन्द महाराज का निर्वाण दिवस आश्रम में विशाल भंडारे के साथ बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर संत महापुरुषों के श्री मुख से बहने वाली ज्ञान की गंगा में भक्तजनों ने गोते लगाये इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के सचिव संचालक स्वामी राजगिरी महाराज ने बताया कि आज सप्तमी के अवसर पर पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर हरिद्वार के अनेकों मठ मंदिर आश्रम से पधारे महामंडलेश्वर महंत श्री महंत तथा संत महापुरुषों ने विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया तथा भक्तजनों ने संत महापुरुषों के श्री मुख से बही ज्ञान की गंगा में गोते लगाये उन्होंने कहा गुरु मिलाते हैं ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान भवसागर की नैया के गुरु ही तारण हार है!