मेडिकल कॉलेज के श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ.विक्की बक्शी ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर बतौर स्पीकर प्रतिभाग
मेडिकल कॉलेज के श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ.विक्की बक्शी ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर बतौर स्पीकर प्रतिभाग
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के बाद संस्थान के विशेषज्ञ डॉक्टरों को राष्ट्रीय मेडिकल सम्मेलन रिस्पिकिन 2024 में बतौर स्पीकर प्रतिभाग कर विभिन्न रोगों संबंधी जानकारी एवं उनके निदान के टिप्स देश भर के डॉक्टरों की बीच रखे। नई दिल्ली में रेस्पिरेटरी मेडिसिन,इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी और स्लीप डिसऑर्डर का 7वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ.विक्की बक्शी को भी बतौर निमंत्रण दिया गया। डॉ.बक्शी द्वारा चाइलोथोरैक्स में मेडिकल थोरैकोस्कोपी विषय पर अपने अनुभव व चिकित्सकीय जानकारी का प्रस्तुतिकरण सम्मेलन में दिया। नई दिल्ली से लौटने के बाद मेडिकल कॉलेज के श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ.विक्की बक्शी ने बताया कि थोरैकोस्कोपी विषय पर सम्मेलन में विभिन्न जानकारी देश भर से आये श्वास रोग के डॉक्टरों के सम्मुख रखने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में थोरैकोस्कोपी का उपयोग कब किया जाता है और इसकी आवश्यकता किसे है,सहित विभिन्न चिकित्सकीय जानकारी दी गई। डॉ.बक्शी ने चाइलोथोरैक्स में मेडिकल थोरैकोस्कोपी का मरीजों के लिए के इलाज में क्या महत्व है,इस संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। सम्मेलन में उनके प्रस्तुतिकरण को देश भर के डॉक्टरों द्वारा सराहा गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष एव विशेषज्ञ चिकित्सक डा विक्की बख्शी द्वारा राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में अपने ज्ञान व अनुभवों को बांटना एक अच्छी पहल है। इससे मरीजो व ईलाज करने वाले देशभर के विशेषज्ञ चिकित्सको को अवश्य से लाभ होगा। साथ ही मेडिकल कॉलेज मे कार्यरत अन्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सको को भी प्रेरणा मिलेगी।