प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विवि में 13 से 17 अक्तूबर तक लगेगा पांच दिवसीय तनाव मुक्ति एवं मेडिटेशन अनुभूति शिविर
प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विवि में 13 से 17 अक्तूबर तक लगेगा पांच दिवसीय तनाव मुक्ति एवं मेडिटेशन अनुभूति शिविर
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के श्रीनगर तपस्या धाम में आगामी 13 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक पांच दिवसीय तनाव मुक्ति एवं मेडिटेशन अनुभूति शिविर का आयोजन होगा। जिसका शुभारंभ देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी एवं पूर्व दर्जाधारी मंत्री सुरेश बिष्ट द्वारा किया जायेगा। प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक बी.के.मेहरचन्द ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर में मुम्बई से प्रख्यात अंर्तराष्ट्रीय वक्ता प्रो.ई.वी गिरीश रहेगें। जिनके द्वारा आध्यात्म की सच्ची पहचान,जीवन जीने की कला, अपने अंदर के हीरो को पहचानने, मन को नियंत्रित करने, संबंधों में मधुरता बनाने जैसे विषयों पर टिप्स दिये जायेगे। कहा कि कार्यक्रम प्रतिदिन सांय चार बजे से छह बजे तक होगा। उन्होंने शहर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जिंदगी को वाह बनाने का आह्वान किया है। कहा कि शहर भर के लोगों को कार्यक्रम में निमंत्रण देने के लिए विवि की बी.के बहनों द्वारा प्रचार-प्रसार भी किया गया है।