श्री स्वामी भूमानन्द सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
श्री स्वामी भूमानन्द सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी
हरिद्वार।श्री स्वामी भूमानन्द सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.हेमंत कटारिया (मानसिक रोग विशेषज्ञ ) ने अपने विचार रखे । डॉ हेमंत ने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्ट्रेस कभी-कभी अच्छा भी होता है यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम उस स्ट्रेस को कितना गंभीर बनाते हैं साथ ही उन्होंने वर्कप्लेस में होने वाले तनाव और उसके कारणों पर भी प्रकाश डाला।
उनका यह भी कहना था कि आज का युवा अपनी समस्या पर बात करने की जगह सोशल मीडिया पर अपना समय खराब कर रहा है जो कि हमारे मेंटल हेल्थ पर और भी बुरा असर डाल रहा है। कार्यक्रम में अस्पताल के जनरल मैनेजर दिलीजो थॉमस डॉ. आदित्य, डॉ. रिजवाना, डॉ.सुरभि,डॉ.रोहित कुमार , नर्सिंग कॉलेज के शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे ।