पौड़ी नगर पालिका में पारदर्शिता का श्रेय पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला को
पौड़ी नगर पालिका में पारदर्शिता का श्रेय पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला को
दैनिक अमर हिन्दुस्तान गबर सिंह भण्डारी पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला की एक और पहल का फायदा ठेकेदारों को मिलने जा रहा है। वर्षों से नगरपालिका पौड़ी में षडयंत्र के तहत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने अपने कुछ चहेतों को ही नगरपालिका पौड़ी में रजिस्ट्रेशन की अनुमति दे रखी थी जिससे नगरपालिका द्वारा पारदर्शिता को दरकिनार करते हुए नगरपालिका क्षेत्र के कार्यों का आवंटन कुछ चुनिंदा लोगों तक सीमित रह गया था। इस बात का पता जब पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला को ठेकेदारों के माध्यम से चला तो उन्होंने तुरंत प्रशासन को इसे ठीक करने को कहा बाद में संयुक्त समिति का गठन कर नमन चंदोला ने शहर के अन्य ज्वलंत मुद्दों के साथ इसे शामिल किया और जनता के दबाव में आकर प्रशासन को झुकना पड़ा इस तरह नगरपालिका पौड़ी के पूर्व अध्यक्ष बेनाम के जंगल राज का अंत करते हुए अब जनता की पहल पर सभी के लिए ठेकेदारी आवेदन को खोल दिया गया है। पौड़ी और आसपास के बहुत से ठेकेदारों ने इसको लेकर नमन चंदोला का आभार जताते हुए कहा कि नमन चंदोला के अंदर वो सभी खुबियां हैं जो एक कुशल राजनीतिज्ञ के अंदर होनी चाहिए ठेकेदारों ने जोर देते हुए कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष पद पर यदि नमन चंदोला दावेदारी करते हैं तो सभी ठेकेदार साथी उनके साथ खड़े रहेंगे। वहीं हमारे संवाददाता ने जब इस पूरे प्रकरण में पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला का पक्ष जानना चाहा तो नमन चंदोला ने कहा कि ये जीत उनकी नहीं बल्कि पौड़ी की जनता की है और आने वाले समय में पौड़ी को और भी बहुत कुछ मिले वो इसके लिए दृढ़संकल्पित हैं। नमन ने इसका श्रेय लेने से इंकार करते हुए कहा कि इसका पूरा श्रेय पौड़ी की जनता को जाता है जो 24 सालों के लंबे इंतजार के बाद अब एकजुट हो चुकी है। चंदोला ने कहा कि वो अपने साथ जुड़ी नौगांव क्षेत्र की तमाम मात्र शक्ति,युवा शक्ति,बुजुर्ग और पौड़ी व्यापार सभा के साथ पौड़ी के व्यापारियों के शुक्रगुजार हैं क्योंकि सभी ने उन पर अपना विश्वास जताया है और वे सभी जनमुद्दों को लेकर अब एकजुट होकर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। कहा कि आगे आने वाले समय में पौड़ी को उपेक्षा से हटाकर फिर से शीर्ष स्थान दिलाना यही उनकी प्राथमिकता में है और इसके लिए वो हर कुर्बानी देने को भी तैयार हैं।