रुड़की क्षेत्र मोहनपुरा मोहम्मदपुर में बस स्टॉपेज का अधूरा काम एवं अतिक्रमण गंभीर समस्या:मुकेश पाल
रुड़की क्षेत्र मोहनपुरा मोहम्मदपुर में बस स्टॉपेज का अधूरा काम एवं अतिक्रमण गंभीर समस्या:मुकेश पाल
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।किसान मजदूर संगठन सोसाइटी के द्वारा नगर निगम रुड़की की क्षेत्र के मोहनपुरा मोहम्मदपुर में प्रस्तावित व अधूरे निर्मित बस स्टॉपेज का निरीक्षण किया गया और मौके पर पाया गया कि जनता की सुविधा के लिए प्रस्तावित बस स्टॉपेज पर अधूरा निर्माण किया गया है और बस स्टैंड के स्थान पर रेडी ठेली खड़ी पाई गई तथा अतिक्रमण किया जाना पाया गयाl वहीं क्षेत्र के लोगों में नाराजगी होने के कारण मौके पर क्षेत्रवासी भी आ गए थे, जिन्होंने बताया की अधिकारियों के ऊपेक्षा पूर्ण रवैया के कारण ही बस स्टॉपेज नहीं बन पा रहा है और सरकारी अधिकारियों के मिली भगत के कारण मौके पर अतिक्रमण किया जा रहा है l
इस समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार शिकायतें की है परंतु समस्या के समाधान पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, निराश होकर यह मुद्दा क्षेत्र वासियों ने किसान मजदूर संगठन सोसाइटी रजिस्टर्ड के संज्ञान में लाया और संगठन के द्वारा मौके पर स्थल निरीक्षण किया गया l इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट महक सिंह सैनी ने कहा कि जहां एक तरफ केंद्र सरकार स्वच्छ भारत मिशन का नारा देती है तथा खुले में सोच पर प्रतिबंध लगाने की बात करती है वहीं नगर निगम रुड़की के अधिकारियों के ढुलमुल रवैया के कारण लोग खुले में सोच करने को मजबूर हैं घनी आबादी होने के बावजूद यहां पर राहगीरों को धूल धूप बारिश आदि से बचाव के लिए स्टॉपेज की व्यवस्था करनी थी परंतु इस महत्वपूर्ण जन समस्या का निराकरण न होना दुखद है lराष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण कुमार ने कहा की यह एक गंभीर जन समस्या है जिसका निराकरण कराया जाएगा तथा संगठन एक मांग पत्र शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों को देकर वार्ता करेगा और यदि समस्या का समाधान ना हुआ तो जन आंदोलन होगाlप्रतिनिधि मंडल में मेहरचंद ,सतीश पाल ,मुकेश पाल ,योगेंद्र सैनी, किरणपाल सैनी आदि शामिल हैl