मेडिकल कॉलेज कैंपस के डाॅक्टर-छात्र,कर्मी बंदरों के आंतक से परेशान वन विभाग पकड़कर ले गया
मेडिकल कॉलेज कैंपस के डाॅक्टर-छात्र,कर्मी बंदरों के आंतक से परेशान वन विभाग पकड़कर ले गया सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज कैंपस में लंबे समय से बंदरों का आंतक बना हुआ था,जिसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रशासन द्वारा वन विभाग को बंदरों को पकड़ने के लिए बन विभाग व स्थानीय प्रशासन से पत्राचार किया। जिसके बाद वन विभाग ने रविवार को टीम भेजकर बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरु कर दिया है। पहले दिन वन विभाग की टीम ने 15 से अधिक बंदरों को पकड़ा। वन विभाग की टीम एक हफ्ते तक अभियान जारी रखेगी। बता दें कि राजकीय मेडिकल कालेज कैम्पस में अत्यधिक संख्या में बन्दर रह रहे थे जो कि संस्थान को अत्यधिक क्षति पहुंचा रहे है,पानी की पाइप लाइनें एवं टंकियों को तोड रहे है और लैबों में घुस कर लैबोरेट्री नुकसान तथा पेड़-पौधों को लगातार तोड़ रहे थे। यहीं नहीं विभागों में घुस कर विभागीय सामग्री को नुकसान पहुंचाने सहित निवासितों एवं छात्र-छात्राओं पर झपटा एवं काटने के लिए दौड़ रहे थे। मेडिकल प्रशासन ने अपने स्तर पर बहुत प्रयास किये कि मैस कर्मी,पढने वाले छात्र- छात्रायें व स्टाफ भोजन इधर- उधर ना विखेरे,गार्ड कर्मी के पास गुलैल दी गई,ताकि बन्दर डर के कारण ना रहे। पर यह भी नाकाफी रहा। कैम्पस में लगातार भय का माहौल बना रहा। इसको देखते हुए वन विभाग की टीम को बंदरों को पकड़ने के लिए बुलाया गया। जिससे पहले दिन 15 से अधिक बंदर पकड़े गये है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। चिकित्सा स्वास्थ्य एव चिकित्सा शिक्षा मन्त्री के कार्यालय ज.स.अ.उमेश ढौडियाल व गार्ड सुपरवाइजर कैप्टेन (से.नि.) जी.एस.पटवाल का इसमे विशेष सहयोग रहा, जिनके द्वारा काफी समय से लगातार वन विभाग से सम्पर्क मे रहते हुए इस जनहित के कार्य मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इससे मेडिकल कॉलेज कैम्पस को बहुत बडी राहत मिलेगी।