कुण्डलेश्वर महादेव का होगा भव्य स्वरूप
कुण्डलेश्वर महादेव का होगा भव्य स्वरूप सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर के निकटवर्ती क्षेत्र कण्डोली में कुण्डलेश्वर सेवा समिति एक बैठक आयोजित हुई। अनादि काल से जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खण्ड खिर्सू के अंतर्गत ग्राम सभा कण्डोली में स्थापित ग्राम सभा कण्डोली,मुसोली,कफोली तथा ग्राम सभा गजेली के शिव भक्तों का आराध्य,आस्था का केंद्र श्री कुण्डलेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर के जीर्णो द्धार हेतु समस्त क्षेत्र वासियों के द्वारा चारों ग्राम सभाओं की हृदय स्थली लंगालियूं बगड़ में रवीन्द्र सिंह मियां जी की अध्यक्षता तथा इस धार्मिक कार्य की पहल करने वाले गोस्तू निवासी खुशाल सिंह बुटोला के मार्गदर्शन में एक बैठक आहुत की गई जिसमें कुण्डलेश्वर महादेव की कृपा से इस मंदिर को एक नया स्वरूप प्रदान करने के लिए प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सैकड़ों भक्तजनों के विचार विमर्श के उपरान्त श्री कुण्लेश्वर सेवा समिति का गठन किया गया समिति में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर कुलदीप रौथांण ग्राम मुसोली,महासचिव पद पर कैलाश चन्द्र वर्तमान जिला पंचायत सदस्य ग्राम कफोली,कोषाध्यक्ष पद पर खुशाल सिंह बुटोला ग्राम गोस्तू,सचिव पद पर हेमन्त रावत ग्राम खांडला,सहसचिव पद दयाल सिंह राणा,उपाध्यक्ष पद पर अनिता बुटोला ग्राम कफोली तथा संरक्षक के पदों पर रवीन्द्र सिंह मियां,धूम सिंह बुटोला,गोवर्धन प्रसाद उनियाल,कमला प्रसाद उनियाल,कलम सिंह कण्डवाल,दिगम्बर सिंह रावत तथा राम प्रसाद उनियाल चयनित हुए। बैठक में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों तथा सभी शिव भक्तों ने इस धार्मिक कार्य में मनोयोग से तन मन धन से सहयोग करने की बात स्वीकार की है।