पब्लिक स्कूलों द्वारा किया गया न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर महा अधिवेशन
पब्लिक स्कूलों द्वारा किया गया न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर महा अधिवेशन
*बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए सभी अध्यापकों को टीचर ट्रेनिंग बहुत जरूरी :शिशुपाल रावत
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
जॉन मसीह
रामनगर। रामनगर पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशनएवं AMGR FOUNDETION के द्वारा नगर पालिका ऑडियो टोरियम में शिक्षकों का महा अधिवेशन संपन्न हुआ जिस में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत जी को आमंत्रित किया गया था अचानक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी का उत्तराखंड दौरा लगने के कारण मुख्य अतिथि के रूप में नहीं पहुंच पाए लेकिन उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच.बी चांद को भेज करके संगठन का हौसला बढ़ाया, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक दीवान सिंह बिष्ट के प्रति के रूप में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भाजपा नेता गणेश रावत पधारे व पब्लिक स्कूल वेलफेयर के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने सभी स्कूल प्रबंधकों का धन्यवाद किया तथा सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इतने बड़े कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से अपना सहयोग देकर के संपन्न करवाया, रावत ने कहा कि भविष्य में भी रामनगरी नहीं बल्कि उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों में भी शिक्षा का अलग जगाने के लिए शिक्षकों का महा अधिवेशन कार्यक्रम जारी रहेगा। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के ट्रेनर के रूप में श्री बृजेश द्विवेदी जी ने विस्तार से शिक्षक शिक्षकों को शिक्षा के बारे में अवगत करवाया व उनके सहयोगी श्री देवेश जी ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी में आई टी क्या महत्व है आईटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी और शिक्षकों ने उक्त दोनों व्यक्तियों का धन्यवाद किया अधिवेशन में 376 शिक्षक, शिक्षिकाएं, 30 के करीब स्कूल प्रबंधक एवं विभिन्न स्कूलों के 40 प्रधानाचार्यो ने अपनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के अच्छे कार्य करने वाले पत्रकारों को समिति के द्वारा मंच पर बुलाकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर परशुन श्रीवास्तव, मदर ग्लोरी की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मीना पांथरी, ग्रीन फील्ड अकादमी के डायरेक्टर गौरव रावत, शाइनिंग स्टार स्कूल के डायरेक्टर डीएस नेगी, गार्डन वैली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर कृपाल मेहरा, डीडी छिमवाल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अतुल छिमवाल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर आरुल, ओकबर्ड्स स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सुखदा मिश्रा, श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के मैनेजर निर्मल सिंह जी, आदर्श बल अकादमी के प्रबंधक टीसी चंद्रा जी, दून स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर खागेंद्र भट्ट जी,Esta कान्वेंट के डायरेक्टर कैलाश पांडे जी, USSR के डायरेक्टर संदीप रावत जी, न्यू सरस्वती विद्या मंदिर के डायरेक्टर प्रमोद रावत जी, दीपक डिवाइन स्कूल के डायरेक्टर जशोद सिंह रावत जी, कृष्ण ज्ञान ज्योति के प्रधानाचार्य राजपाल सैनी जी, संस्कृति सिंगल वर्ड की प्रधानाचार्य रुचि अग्रवाल जी, एवं कई स्कूलों के संचालक व शिक्षा कारण उपस्थित रहे, समर्थ शिक्षांतरिक्षा, पीरुमदारा आदर्श बाल भारती अकैडमी, आईसीए टांडा, शहीद विश्व बंधु पब्लिक स्कूल पीरूमदरा, कृष्ण ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल गुड लक पब्लिक स्कूल रामनगर ,जिम कॉर्बेट पब्लिक स्कूल रामनगर, सनराइज पब्लिक स्कूल रामनगर, जय कृष्ण शिक्षा संस्थान, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल भारतपुरी रामनगर, ग्रीनफील्ड अकैडमी प्ले स्कूल रामनगर, लिटिल स्कॉलर अकैडमी रामनगर फर्स्ट स्टेप स्कूल रामनगर, गुरु नानक स्कूल रामनगर, BDJM रामनगर ,BDJM ढीकुली आदि उपस्थित रहे।संचालन स्टेपिंग स्टोन की प्रधानाचार्य श्रीमती निधि मेरा व मेहरा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पंकज मेहरा, ने किया। विशेष सहयोग के रूप में इंफोटेक सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस के प्रबंधक संतोष श्रीवास्तव S S R रियलटर्स नॉएडा, संजीवनी हॉस्पिटल काशीपुर, कॉर्बेट हवेली रेस्टोरेंट पीरुमदारा बाबा बेकरी काशीपुर का विशेष सहयोग रहा।