अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने की मांग
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने की मांग
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश संरक्षक सुषील राठी और प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 01 अगस्त 2024 को अनुसूचित जातियों के पक्ष में दिए गए उप वर्गीकरण के निर्णय को जल्द उत्तराखंड में लागू कराये जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को एसडीएम मसूरी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। इस पूर्व अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के कार्यकर्ताओं ने मसूरी के गांधी चौक से लेकर अम्बेडकर चौक तक पदयात्रा निकालकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा 01 अगस्त 2024 को अनुसूचित जातियों के पक्ष में दिए गए वर्गीकरण के निर्णय का आभार व्यक्त किया वही सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार आरक्षण से वंचित जातियों का वर्गीकरण करके उत्तराखण्ड प्रदेश में जल्द लागू किये जाने की मांग की।
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज राश्ट्रीय महामंत्री सुमित चंदेल, प्रदेष प्रभारी सुषील राठी और प्रदेष अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय की 7 न्यायधीशों की पीठ द्वारा अनुसूचित जातियो के उप वर्गीकरण का फैसला दिया है, जिसका वह आभार व्यक्त करता है। उन्होने कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय ंद्वारा संविधान पीठ ने पायदान पर सबसे पीछे खड़े समाज के हितों को भी सुरक्षित करने का निर्णय दिया है। जिससे अनुसूचित जाति के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि एसडीएम मसूरी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है जिसमें पूजन समाज के सभी कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए अनुसूचित जाति जनजातीयों के लिए दिए गए फैसलों को जल्द से जल्द उत्तराखंड में लागू किया जाये जिससे े प्रदेश के दबे कुचले अनुसूचित जातियों के लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि देश के कुछ असामाजिक तत्व संविधान से छेड़छाड़ कर अनुसूचित जनजातियों के अधिकारों से खेलने का काम कर रहे हैं जिनको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में 67 अनुसूचति जातियां को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का लाभ मिलेगा जबकि पूर्व में एक ही अनुसूचित जाति के लोग इसका लाभ उठा रहे थे और देश में सबसे पिछड़े और आखिरी पायदान के अनुसूचित समाज के लोगों को फायदा मिल सके। इस मौके पर सुरेश यादव, माधुरी टम्टा, बबीता सक्सेना, अभिषेक सिंह, आशा थापा, फूलवती देवी, अजय कुमार भारत लाल, राम पाल भारती, रमेश लाल, पूजा ढींगरा, सचिन गुहेर, सुनीता देवी, सुनीता यादव आदि मौजूद थे।