रचनात्मक गतिविधि से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है:डॉ.आयुषी
रचनात्मक गतिविधि से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है:डॉ.आयुषी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार/रुड़की। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की में चल रही बाल सखा कार्यशाला में काउंसलिंग एवं गाइडेंस विषय पर गहन परिचर्चा हुई। इस अवसर पर डॉक्टर आयुषी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा रचनात्मक गतिविधि से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। बाल सखा जिला समन्वयक डॉक्टर अनीता नेगी ने बताया कार्यशाला के दौरान हरिद्वार जिले के 6 ब्लॉक लक्सर, खानपुर, रुड़की, बहादराबाद, भगवानपुर तथा नारसन के माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया। तथा इस अवसर पर डॉक्टर सरस्वती पुंडीर तथा कमलेश पवार ने अपने विचार साझा किए। कार्यशाला मे जयकुमार, सुशील कुमार शर्मा, रीनारावत, सोनिया, तबस्सुम, साजिद अली , लोकेश गोस्वामी, कुसुम लता, तंजीम अली हरि सिंहतथा आलोक द्विवेदी आदि शिक्षकों ने उपस्थित होकर लाभ उठाया।