राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में तृतीय सीमान्त पर्वतीय जनपद बाल विज्ञानं महोत्सव आयोजित
राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में तृतीय सीमान्त पर्वतीय जनपद बाल विज्ञानं महोत्सव आयोजित
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
उत्तरकाशी।पीएमश्री राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद( यूकॉस्ट) द्वाराउत्तराखंड के सीमान्त जिलों के छात्र-छात्राओं में विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तृतीय सीमान्त पर्वतीय जनपदीय बाल विज्ञानं महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया, जिसमे सीमान्त जनपद उत्तरकाशी के दूरस्त ब्लॉक मोरी, पुरोला नोगांव सहित चिन्यालीसौड़, डुंडा और भटवाड़ी के ब्लॉक से चयनित छात्र छात्राओं ने विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग किया l
कीर्ति इंटर कॉलेज के सुमन सभागार और विज्ञानं भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली ने प्रतिभागी छात्रों और विज्ञानं के गाइड शिक्षकों से आधुनिक विज्ञानं के क्षेत्रों से अवगत कराते हुवे आह्वान किया की विज्ञानं के प्रयोग मानव कल्याण और सतत विकास के लिए होने चाहिए l कार्यक्रम के जिला समन्वयक लोकेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक जल संसाधन एवं संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दो पर चर्चा को बढ़ावा देना और ऐसी रणनीति विकसित करना है जो पहाड़ी क्षेत्रों में एक स्थाई और सतत भविष्य सुनिश्चित कर सके l इस हेतु सीमान्त जनपद उत्तरकाशी से चयनित 40 बाल वैज्ञानिक 6-7 नवंबर को पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय मर्सोलीभाट्ट पिथौरागढ़ में राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे l
जिला समन्वयक ने बताया कि जनपद स्तर पर विज्ञानं मॉडल में सीनियर वर्ग में कु समीक्षा विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ , अमन सेमवाल जीआईसी पुजारगांव धनारी, सानिध्य रांगड़ बिरजा इ का चिन्याली, जूनियर वर्ग में प्रिन्स परमार बीआइसी चिन्यालीसौड़, कु.आशा गाँधी विद्या मंदिर, कु अनुष्का जीआइसी डुंडा, कविता पाठ स्थानीय भाषा व हिंदी में सीनियर में कु.आस्था पंवार रा.उ मा.वि अठाली, कु.उर्वशी जीआइसी डुंडा, कु.सुमन रा.उ.मा.वि ठडियार जूनियर में कु.रितिका जूनियर हाईस्कूल लाटा, कु. दीपिका रा.उ.मा.वि ठडियार, कु.समृद्धि जीआइसी डुंडा, कविता पाठ अंग्रेजी सीनियर में कु.कृष्णा जीआइसी मालनाधार, कु.शिवानी उनियाल जीआइसी नोगांव, कु.अनुष्का बीआइसी चिन्यालीसौड़ तथा जूनियर वर्ग में कु. चांदनी जीआइसी डुंडा, कु.जिया जीजीआइसी उत्तरकाशी, कु.अक्षिता बीआइसी चिन्यालीसौड़, क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे l
विज्ञानं क्विज में जूनियर वर्ग में बिरजा.इ.का चिन्यालीसौड़, जीआइसी मझगांव, रा.उ.मा.वि.अठाली तथा सीनियर वर्ग में जी.आइ.सी मालनाधार, विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़, जीआइसी नेताला तथा विज्ञानं ड्रामा सीनियर में जीआइसी सरनौल, जीआइसी चिन्यालीसौड़, जीआइसी गढ़ बरसाली क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा जूनियर में जीआइसी कंवा एट हाली, गाँधी विद्या मंदिर, बिरजा आइसी चिन्यालीसौड़, जीआइसी बर्नीगाड़ ने क्रमशः स्थान प्राप्त किया l मुख्य निर्णायक में डॉ.एस.एस. मेहरा प्राचार्य पिट्स कॉलेज मानपुर सहित, खुशपाल सिंह भंडारी, प्रियंका भंडारी,जयदीप भंडारी,गंभीर पाल सिंह राणा,चित्रा नौटियाल,सतेंद्र नौटियाल,डॉ.शम्भू नौटियाल, रश्मि गैरोला एवं मुक्ता गौड़ निर्णायक मण्डल में रहे l बीइओ भटवाड़ी हर्षा रावत एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य बी.एस. राणा ने भी छात्रों और शिक्षकों मार्गदर्शन किया l अनिल बिष्ट एवं संजय कुमार जगूड़ी के द्वारा कार्यक्रम संचालन किया l इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक मोरी विजय राणा, नोगांव जनक सिंह रावत, चिन्याली विजयराम बंटवाण , डुंडा गीतांजलि, भटवाड़ी जयनारायण नौटियाल, समन्वयक समग्र शिक्षा अमेन्द्र असवाल एवं जिला आयोजन समिति के राजश्री असवाल,हिमांशु भारती,स्वाति रावत, विनीता बिष्ट सहित जनपद स्तर विज्ञानं शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले विज्ञानं गाइड टीचर्स, देवेंद्र सिंह राणा,अनीता बिष्ट, मनोज सेमवाल,कल्पना असवाल, राजेश जोशी, सीमा व्यास, पूनम रावत,सुचि, विनीता बहुगुणा, आंचल राणा प्रदीप रावत, आदर्श भंडारी, युद्धवीर राणा रविंद्र रावत को सीमान्त विज्ञानं शिक्षक सम्मान भी प्रदान किया गया l कार्यक्रम में उत्तरकाशी जनपद के विभिन्न ब्लॉक के विद्यालयों के 200 बाल वैज्ञानिको और 50 विज्ञानं गाइड टीचर्स ने प्रतिभाग किया l