दिव्यागों को समर्पित संस्था आकांक्षा में वर्कशॉप का हुआ आयोजन
दिव्यागों को समर्पित संस्था आकांक्षा में वर्कशॉप का हुआ आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी
हरिद्वार। संस्कार भारती महानगर इकाई, हरिद्वार द्वारा भेल के आवासीय परिसर में दिव्यागों को समर्पित एक मात्र संस्था आकांक्षा में एक वर्कशॉप का आयोजित किया गया, जिसमें दिव्यांग बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट और चित्रकला का
प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्कार भारती उत्तराखंड प्रांत की प्रांतीय अध्यक्षा (देहरादून केंट, की माननीय विधायिका) सविता कपूर एवम भेल रानीपुर के माननीय विधायक आदेश चौहान उपस्थित रहे , कार्यक्रम में अतिथि स्वागत के बाद उनके कर कमलों से उत्तराखण्ड लोक कला "ऐपण" आर्ट द्वारा वाॅल पेंटिंग और आकांक्षा परिसर में बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क का उद्धघाटन किया गया, तत्पश्चात आकांक्षा स्कूल के प्रबंधक आलोक सिन्हा द्वारा अतिथियों को स्कूल में संचालित हो रही विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन कराया गया।
मंच पर अकांक्षा स्कूल के ट्रस्टी आलोक सिन्हा द्वारा दोनों अतिथियों का शॉल, गंगाजली एवम गीता भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। उसके बाद संस्था के बच्चों और संस्कार भारती के कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई । रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि इन बच्चो के बीच आकर मुझे बहुत अच्छा लगता है, और मुझे जब भी समय मिलता है मैं यहाँ आने का प्रयास करता हूँ एवम प्रबंधन को स्कूल के लिए चिल्ड्रन पार्क की बधाई के पश्चात स्कूल के लिए एक वाहन की व्यवस्था का आश्वासन दिया । इसके पश्चात देहरादून से पधारी संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्षा द्वारा स्कूल प्रबंधन को बधाई देते हुए भविष्य में भी स्कूल को संस्कार भारती के द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया गया। इसी क्रम में इकाई मंत्री श्री संतोष साहू ने संस्कार भारती के समस्त कार्यों और प्रयासों से सभी को अवगत कराया। इसके बाद सभी अतिथियों का पटका पहनाकर एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया ।
इस नेक कार्य में डॉक्टर दीपा कर्मा शिल्पी, डॉ सुनीता बौड़ाई प्रदेश प्रवक्ता भाजपा उत्तराखंड, संस्कार भारती महानगर इकाई देहरादून के अध्यक्ष तनवीर के साथ महानगर इकाई हरिद्वार की मातृ शक्तियों में रेखा सिंघल, ज्योति भट्ट, शशि सिंह, नीता नय्यर, छबि मलिक, आशा साहनी, श्रीजा त्रिपाठी, सुमन पंत, संध्या रघुवंशी, मीनाक्षी चावला, सरस्वती पुंडीर, और राजकुमारी राजेश्वरी, सुनील चौहान, राकेश मालवीय, अध्यक्ष करण सिंह सैनी, डॉक्टर अजय पाठक , डॉक्टर यू. एस. शिल्पी, देवेंद्र मिश्रा, सुभाष मलिक, भूदत्त शर्मा, कमल सैनी, सुनील सैनी, आर पी यादव, सुनीत अरोड़ा, अमित जांगिड़, सचिन चौहान, डी. के. चौहान, लोकेंद्र चौधरी, सिंघल साहब और पुंडीर साहब आदि के साथ साथ कई स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अकांक्षा स्कूल के ट्रस्टी रमेश मेहता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया एवम मास्टर अनुरूप त्रिपाठी की राष्ट्रगान धुन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।