पौधरोपण करके मनाई गई महर्षि बाल्मीकि जयंती
पौधरोपण करके मनाई गई महर्षि बाल्मीकि जयंती
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार। प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर निगम मुरादाबा की टीम के साथ मिलकर आशियाना फेस 1 में स्थित कल्याण सिंह पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक/ महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ने कहा कि विश्व का पहला महाकाव्य रामायण आदिकवि भगवान वाल्मीकि जी द्वारा लिखा गया था। जिन्होंने अपनी विद्वता और दर्शन से दुनिया को प्रकाशित किया।
आज हमें ऐसे ही महान लोगों की आवश्यकता है जो आज की युवा पीढ़ी को जगा सके। कोशिश करें कि पौधरोपण के अवसर तलाश करें और धरती और प्रकृति को हरा हरा भरा बनाएं।समिति के मीडिया प्रभारी/ कोषाध्यक्ष युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप ने कहा कि "महर्षि वाल्मीकि ने हमें भगवान राम से परिचित करवाया है. अगर उन्होंने रामायण की रचना नहीं की होती, तो आज का समाज भगवान राम के जीवन से उतना परिचित नहीं होता.” उनका यह वक्तव्य महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाओं और उनके कार्यों को सम्मानित करने की भावना को दर्शाता है।नगर निगम मुरादाबाद के सफाई नायक हीरालाल ने कहा कि रामायण की रचना करने वाले महर्षि वाल्मीकि के विचार आज भी प्रासंगिक है। भगवान वाल्मीकि के समाज हित में किये गये कृत्य आज भी सामाजिक समररसता व एकता को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने समाज को नई दिशा देने का काम किया। समाज को आज उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है।इस अवसर पर अंश , राजू सिंह, हरवेन्द्र सिंह,गुड्डू सिंह,रोनित कुमार,अरुण कुमार, उमाशंकर सैनी,यशोदा दिवाकर, सफाई नायक हीरालाल, रवि कुमार, अरुण भगत जी,अर्जुन कुमार,दीपू, अमन,आयुष,राजकुमार,अंश,दीपा आदि लोग उपस्थित रहे।