गुरु शिष्य परंपरा भारतीय संस्कृति की प्राचीन परंपरा:महामंडलेश्वर कपिल मुनि
गुरु शिष्य परंपरा भारतीय संस्कृति की प्राचीन परंपरा:महामंडलेश्वर कपिल मुनि
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। कनखल स्थित श्री हरे राम आश्रम मे कालीचरण महाराज ने महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज से गुरु दीक्षा प्राप्त की।इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज ने कहा कि गुरु शिष्य परंपरा भारतीय संस्कृति की पुरानी परंपरा है संत ऋषि मुनि साधु संत गुरु शिष्य परम्परा का निर्वहन करते हुए अपने शिष्यों को दीक्षा देकर संत परंपरा हेतु दक्ष बनाते हैं ताकि भारतीय सनातन संस्कृति की धर्म ध्वजा इसी प्रकार लहराती रहे इस अवसर पर बोलते हुए शौकीदास आश्रम के परमाध्यक्ष महंत गंगा दास महाराज ने बताया कि आज हरे राम आश्रम में हरिद्वार के अनेकों अखाड़े मठ मंदिरों के साधु संत ऋषि मुनि दीक्षा कार्यक्रम में पधारे तथा कालीचरण महाराज को हरे राम आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर 1008 श्री कपिल मुनि जी महाराज ने गुरु दीक्षा दी तथा कई अखाड़ों के साधु संतो की मौजूदगी में उनका नाम परिवर्तन कर कमल मुनि महाराज कर दिया साथ ही कई अखाड़ों में धार्मिक कार्यक्रम व भंडारों के निमंत्रण बांटने हेतु कोतवाल का पद रिक्त स्थान था जिस पर उन्हें निमंत्रण पत्र बांटने हेतु कोतवाल नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंप गई अब कालीचरण महाराज, कमल मुनि महाराज के नाम से जाने जायेगे इस अवसर पर बोलते हुए हरे राम आश्रम के महंत श्री कृष्णा मुनि महाराज ने बताया गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत कालीचरण महाराज को महामंडलेश्वर परम पूज्य कपिल मुनि महाराज द्वारा गुरु दीक्षा प्रदान की गई तथा कई अखाड़ों का जो पद निमंत्रण बांटने हेतु कोतवाल का रिक्त चल आ रहा था उसके लिए कमल मुनि महाराज को दायित्व दिया गया है इस अवसर पर अनेको मठ मंदिर आश्रमो से आये साधु संतों ने अपने विचार व्यक्त किये तथा आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज महामंडलेश्वर शिवानन्द महाराज महामंडलेश्वर हरि चेतनानन्द महाराज महामंडलेश्वर प्रबोधानन्द महाराज महंत कृष्णा मुनि महाराज महंत सरवन मुनि महाराज महंत गोपाल मुनि महाराज महंत श्याम प्रकाश महाराज महंत विनोद गिरि महाराज महंत विष्णु दास महाराज निरंजनी अखाड़े के कोठारी अतुतोष महाराज महंत संध्या गिरी महाराज महंत कमलेशानन्द महाराज महंत मस्त गिरी महाराज महंत नागा बाबा गजेंद्र गिरी बड़ा उदासीन अखाड़े के महंत कोठारी श्री राघवेंद्र दास महाराज महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज महंत प्रेमदास महाराज महंत प्रमोद दास महाराज महंत हितेश दास महाराज महंत जमुना दास महाराज महंत ज्ञानानंद महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत नारायण दास पटवारी महंत रवींद्रानन्द दास महाराज महंत प्रेमदास महाराज महंत गुरमल सिंह महाराज महंत गंगा दास महाराज महंत विष्णु दास महाराज बादशाहपुर महंत भरत मुनि महाराज महंत शुभम गिरी महाराज सहित भारी संख्या में और भी अनेकों आश्रमों के मंहत संत उपस्थित थे।