ऋषि नगर में हुआ महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन
ऋषि नगर में हुआ महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन देहरादून
देहरादून।डीएल रोड ऋषि नगर से भी महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। बैंड बाजों की धुन पर निकाली गई शोभायात्रा में महर्षि वाल्मीकि व भगवान राम से जुड़ी झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। इससे पूर्व शोभायात्रा का शुभारंभ रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि महर्षि वाल्मीकि समस्त हिंदु समाज के आदरणीय हैं, हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए एकजुट होकर आगे बढ़ना है। वहीं शोभायात्रा के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना कर भगवान राम के चरित्र को उजागर करने का काम ही नहीं किया था बल्कि लव-कुश को उच्च शिक्षा देकर रघुकुल के वंश की रक्षा करने का काम भी किया था। उन्होने कहा कि भाजपा की मोदी, योगी और धामी सरकार वाल्मीकि समाज के उत्थान के लिए अनेकों कार्य कर रही है। अयोध्या में केंद्र व यूपी सरकार ने एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया जिसके लिए ये समाज उनका कृतज्ञ है। कार्यक्रम के संयोजक राकेश कुमार सिलेलान ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शोभायात्रा ऋषि नगर से प्रारंभ हुई और और जगह-जगह पर शोभा यात्रा भव्य स्वागत हुआ पलटन बाजार में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी फूलों से स्वागत किया l पल्टन बाजार से डिस्पेंसरी रोड होते हुए वापस ऋषि नगर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान भी किया गया Iशोभायात्रा में भगवान राम व महर्षि वाल्मीकि के जीवन से जुड़ी झांकी सभी आकर्षण का केंद्र रही। इस , शोभा यात्रा में निवर्तमान पार्षद नीतू वाल्मीकि, मदन वाल्मीकि, राजकुमार, विनोद घाघट, हरीश सिसोदिया, राजीव राजौरी, जितेंद्र राजौरी ,अज्जू ,कुलवंत ,सुधा, उज्जैन, राजेंद्र मचल ,परविंदर ,रिंकू अमन ,शुभम कुमार आदि शामिल रहे l