विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान महोत्सव हुआ सम्पन्न
विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान महोत्सव हुआ सम्पन्न
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
भगवानपुर।पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज सिकन्दरपुर भैंसवाल विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य भीकम सिंह के निर्देशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला की उपस्थिति में विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान महोत्सव सम्पन्न हुआ। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश एवं ग्राम प्रधान राव नाजिम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संजय गर्ग प्रधानाचार्य बी डी इण्टर कालेज भगवानपुर एवं जीजीआईसी सिकरौढ़ा की प्रधानाचार्या अर्चना गुप्ता अथिति के रूप में मंचासीन रहे। ब्लाक समन्वयक नवनीत शर्मा भी यथोचित तैयारी के साथ उपस्थित रहे। मंच संचालन देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं विश्वास कुमार द्वारा किया गया। विज्ञान ड्रामा में राजकीय कन्या इण्टर कालेज सिकरौढ़ा प्रथम, बी ड़ी इण्टर कालेज द्वितीय एवं बाबूआशाम राउमा विद्यालय डांडा जलालपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य सतत् भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
के उप विषय परिवहन एवं संचार में प्रथम स्थान गौरव सी एम् डी इंटर कालेज चुड़ियाला, द्वितीय शाहनूर राउमावि खेड़ी शिकोहपुर एवं तृतीय मधु सक्सेना बी डी इण्टर कालेज ने प्राप्त किया। मार्गदर्शक शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के लिए सूक्ष्म जलपान और भोजन की समुचित व्यवस्था थी।
इस अवसर पर शिक्षक अश्विनी कुमार,दीवान सिंह टोलिया, विश्वास कुमार , कल्पना बड़थ्वाल , संदीप कौशिक,मोहन राज कन्याल,प्रमोद कुमार कपरूवान,सुशील कुमार सैनी, राकेश कुमार, मनोज कुमार, देवी पाल सिंह, महेंद्र सिंह राणा,अजय कुमार शर्मा, शिवानी प्रकाश कार्यालय कर्मचारी कल्पना देवी,आनंद सिंह नेगी, रजनीश , सौरभ कुमार बाहर से आये शिक्षकों में प्रीतमसिंह, अनिता बड़थ्वाल, अशोक चौहान, रचना कुण्डू , निखिल अग्रवाल, कल्पना रानी, धर्मेंद्र कुमार एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।