ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता का शुभारंभ
-ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता का शुभारंभ
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
अर्जुन सिंह पहाङी
टिहरी गढ़वाल।जैनपुर ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगता का रा0इ0का0थत्यूड में विधिवत शुभारंभ , जैनपुर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सीता रावत, जिला पंचायत
उपाध्यक्ष भोला परमार,अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह रावत, विद्यालय प्रबंधन समिती के अध्यक्ष जगपाल सिंह पावर, बिक्रम सिंह चौहान व्यापार संघ के मंत्री, विद्यालय निगरानी समिती के अध्यक्ष हरी ओम रावत, सुन्दरसिंह पंवार अध्यक्ष रा0प्राथमिक शिक्षक संघ, पत्रकार दिनेश रावत, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य रा0इ0का0नैनबाग से चंद्रशेखर नौटियाल , रा0इ0कॉ0कन्या से श्रीमती उषा मेहरा, श्रीमती कुसुम पंवार प्रवक्ता रा0विज्ञान,रा0 इ0कॉ0भवन से पुष्पेंद्र कुमार शर्मा , रा0उच्चमा0विद्यालय से द्वारिका प्रसाद गौड़, रा0उच्च मा0विद्यालय से श्रीमती रेखा रमोल , रा0इं0कॉ0बागशील से से प्रवक्ता अनिल प्रसाद सेमवाल ,सुशील थपलाल सक्रिय सदस्य विद्यालय परिवार के, रोतू की बेली से हुकम सिंह तोमर , श्री गुरु राम राय से श्रीमती रेखा नौटियाल, आदि के द्वारा मां सरस्वती के चित्र में दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करके विधिवत संस्कृत प्रतियोगिता का शुभारंभ किया माननीय भोला सिंह परमार के सहयोग द्वारा गत वर्ष में विद्यालय प्रार्थना स्थल पर जिला पंचायत योजना से ₹600000(छय लाख) में तीन सेट का निर्माण कराया था ।इसी क्रम के उनके द्वारा आज घोषणा की गई की विद्यालय में छात्र-छात्राओं को बैठक व्यवस्था हेतु प्रार्थना स्थल पर टाइल्स का निर्माण किया जाएगा इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सीता रावत ने प्रार्थना स्थल के सौंदर्य करण के लिए चार दीवार निर्माण के लिए घोषणा की है ।इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र देवरानी जी द्वारा विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए एवं सौंदर्य करण के सहयोग के लिए जिन महानुभाव ने घोषणा की है उनका धन्यवाद किया है और माँ सूरकण्ड से उनकी दीर्घ आयु, निरोग रहने की कामना की है।उनके उजाले भविष्य की कामना की है ।अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र सिंह रावत द्वारा और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगपाल सिंह पंवार के द्वारा विद्यालय के सौंदर्य करण के लिये पूर्ण सहयोग के करने के लिए दिन _रात चिंतन करते रहते हैं और प्रयासरत रहते है इन दोनों अध्यक्ष का आपस में बहुत ही बेहतर तालमेल होने से विद्यालय निरन्तर विकास की ओर अग्रसर है।इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शख्याली राम डिमरी प्रवक्ता संस्कृत एवं मदन मोहन सेमवाल द्वारा सभी बाहर से आए हुए विद्यालय के आगंतुक अध्यापक /अध्यापिकाओं को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने पर विद्यालय परिवार की ओर से सभी का तहसील से धन्यवाद किया हैं। साथ ही विद्यालय में साउंड सिस्टम एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम के लिए जो वेश एवं ड्रेस उपलब्ध कराई है धनोल्टी विधान सभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री प्रीतम सिंह पंवार जी का तहदिल से धन्यवाद देते हैं।
उन्होंने विद्यालय को ₹100000 (एक लाख) इस व्यवस्था के लिए गत वर्ष विधायक निधि से देने हेतु जौनपुर महोत्सव _2024 में जो घोषणा की थी उसके द्वारा विद्यालय में सामग्री क्रय करें करके में उपलब्ध करा दी गई है ।विद्यालय परिवार माननीय विधायक जी का बहुत _बहुत धन्यवाद करती है इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए विद्यालय में उत्तर प्रतियोगिता में लोक सामूहिक गान कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान रा0बा0इ0का0 थत्यूड ,द्वितीय स्थान श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान श्री सरदार सिंह रावत रा0इ0कॉ0नैनबाग ने प्राप्त किया है l संस्कृत श्लोक उच्चारण में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया है द्वितीय स्थान रा0बालिका इ0कॉ0थत्यूड , रा0इ0का0थत्यूड तृतीय , संस्कृत समूह नृत्य में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान रा0बालिका इं0का0 थत्यूड, द्वितीय स्थान रा0इ0का0
थत्यूड, तृतीय स्थान श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, संस्कृत वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रा0इ0का0 नैनबाग,द्वितीय स्थान रा0बालिक इ0का0थत्यूड ,तृतीय स्थान रा0इ0का0थत्यूड, संस्कृत आयुष भाषण कनिष्ठ वर्ग में रा0 इ0का0थत्यूड प्रथम स्थान ,रा0इ0 का0नैनबाग द्वितीय स्थान, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल तृतीय,संस्कृत नाटक में कनिष्ठ वर्ग में रा0 बालिका इ0का0थत्यूड प्रथम स्थान,रा0इ0का0थत्यूड द्वितीय स्थान , रा0इ0का0 नैनबाग स्थान प्राप्त किया है। इस बिच हमारे इस कार्य क्रम के अध्यक्ष राम अवतार जो कि हमारे जौनपुर ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी है उन्होंने सभी अतिथियों का तहदिल से प्रशंसा करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओ और उनके साथ आए हुए मार्ग दर्शक शिक्षक/शिक्षिकाओं और प्रधानाचार्य को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने पर सबको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक साथियों को टीम भावनाओ के इस कार्य क्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए सभी को बहुत _बहुत धन्यवाद दिया है साथ ही इसी प्रकार आगे भी आप सभी को एक जुट होकर के विद्यालय के छात्रों के सर्वांघानी विकास के लिए निरन्तर आगे आने में अपना पूर्ण सहयोग तन मन धन से करने की अपेक्षा की है जिस की विद्यालय के साथ _साथ जौनपुर ब्लॉक का नाम रोशन हो प्रथम दिवस के सफलतापूर्वक समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र देवराडी द्वारा सभी को सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी है।