बैकुंठ चतुर्दशी मेले को भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू--एसडीएम
बैकुंठ चतुर्दशी मेले को भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू--एसडीएम
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों को लेकर नगर निगम श्रीनगर एवं तहसील प्रशासन जुड़ गया है। एसडीएम नुपूर वर्मा ने बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के निर्देशों पर मेले की तैयारियों को लेकर निगम एवं तहसील प्रशासन जुट गया है। जिसके लिए आवास विकास के मैदान में लगने वाले मेले को लेकर शुक्रवार को निरीक्षण किया। जबकि वहां अतिक्रमण हटाया गया। इसके साथ ही वृहद रूप से सफाई अभियान चलाया गया। वहीं एसडीएम ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बैकुंठ मेले की तैयारियों को लेकर फीडबैक भी लिया। जिसमें पत्रकारों ने विभिन्न सुझाव दिये। जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ स्टार नाइट में बेहतर कलाकार बुलाये जाने की बात रखी गई। इसके साथ ही मेला स्थल पर शौचालय बेहतर बनाने, बाजार में पंतगों एवं लाइट से सजाने सहित कई सुझाव दिये गये। एसडीएम नुपूर वर्मा ने कहा कि मेले को भव्य रूप से संचालन के लिए पूरी तैयारियां की जायेगी। जिसके तहत सीमितियों का गठन से लेकर अन्य कार्य शुरु कर दिये है। इस मौके पर नगर सहायक आयुक्त रविराज बंगारी, स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार सहित पत्रकार मौजूद थे। वहीं निरीक्षण में भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवाण एवं व्यापार सभा जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी भी मौजूद रहे।