मसूरी में जिलाधिकारी और एसएसपी ने माल रोड पर नवनिर्मित पार्किंग का किया निरीक्षण
मसूरी में जिलाधिकारी और एसएसपी ने माल रोड पर नवनिर्मित पार्किंग का किया निरीक्षण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी देहरादून अजय सिंह और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मसूरी के पेट्रोल पंप के पास 212 कार की निर्मित पार्किंगा का निरीक्षण किया व एसडीएम मसूरी और संबंधित अधिकारियों को पुलिस के साथ मिलकर पार्किंग को संचालित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। डीएम और एसएसपी अधिकारियों के साथ मसूरी माल रोड का पैदल निरीक्षण किया वहीं माल रोड के बैरियर को लेकर लग रहे जाम का हल निकालने को लेकर नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया गया वहीं पालिका के बैरियर पर वसूले जा रहे हैं प्रवेश शुल्क को ऑनलाइन किये जाने के निर्देश दिए गए अभी तक प्रवेश शुल्क पर्ची के माध्यम से पैसे लिए जाते है। गांधी चौक पर लगातार लगने वाले जाम की स्थिति को लेकर भी जिला अधिकारी देहरादून ने पुलिस और नगर पालिका प्रशासन को संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा मसूरी के उप जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया। वह जल्द अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के साथ मेंडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने का आध्वासन दिया वही उन्होने अस्पताल में तैनात डाक्टरों को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देष दिये गए उन्होने कहा कि डाक्टरो से कहा कि मरीजों को बेवजह रैफर ना किया जाये। व अस्पताल में मरीजों को आपरेषन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाये।
जिलाधिकारी देहरादून द्वारा नगर पालिका परिशद की बोर्ड रूम में जनता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मसूरी के जनप्रतिनिधि और आम जनता ने मसूरी की विभिन्न समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया जिसमें पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, रामप्रसाद कवि पूर्व सभासद जसबीर कौर ने मसूरी की विभिन्न समस्याओं जिसमें मसूरी की क्षतिग्रस्त सड़कें, मसूरी के मालरोड में आवारा पशुओं के घूमने, मसूरी में माल रोड पर अतिक्रमण और तेज गति वाहनों के आतंक के बारे में । मसूरी गांधी चौक पर रेंटल स्कूटी ओर टैकसी कारों के द्वारा पार्किंग बनाने से अवस्थाएं फैलने । व मसूरी मालरोड में क्षतिग्रस्त चेंबर के बारे में षिकायत की गई। इस मसूरी जॉर्ज एवरेस्टजाने वाले रास्ते को लेकर भी स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि यह आम रास्ता है वहीं सूचना के अधिकार में यह स्पष्ट हुआ है कि यह रास्ता नगर पालिका परिषद के अधीन आता है ऐसे में पर्यटन विभाग द्वारा इस अनाघिकृत रूप से प्राइवेट कंपनी को दिया गया है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि देहरादून जिला काफी बड़ा है और ऐसे में सभी सब डिवीजन में जाकर वह जनता संवाद कर रहे हैं और जो भी निर्देश यहां पर जनता संवाद के दौरान दिए जा रहे हैं उनको लेकर वह समीक्षा बैठक भी करेंगें उन्होंने कहा कि मसूरी में पुलिसफोर्स की भारी कमी है जिसको लेकर उन्होंने एसएसपी देहरादून को आग्रह किया है कि मसूरी में पुलिस फोर्स की संख्या को बढ़ाया जाए जिससे कि यहां पर सही तरीके से यातायात व्यवस्था के साथ पुलिसिंग हो सके। उन्होंने बताया कि मसूरी उप जिला चिकित्सालय एक मात्र अस्पताल है जहां पर पर्यटक की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है और यहां पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो इसको लेकर भी कार्य किया जा रहा है अस्पताल में मरीज को रेफर ना किया जाए यह सुनिश्चित किया जा रहा है और यहां पर संभावित ऑपरेशन किया जाए इसको लेकर भी सभी डॉक्टर को निर्देशित किया गया है।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि मसूरी में जिलाधिकारी देहरादून द्वारा पेट्रोल पंप के पास निर्मित पार्किग का निरीक्षण किया गया है जिसका जल्द संचालन शुरू किया जाएगा वह मसूरी में पुलिस व्यवस्था को बेहतर किये जाने को लेकर मसूरी में पुलिस फोर्स को भी बढाया जायेगा।
पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि मॉल रोड में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मिम चैबर पर लोहे के ढकन लगाये गए है जिसमें दो पहिया बाहन ओर पेदल चलने वाले लोग ुिसल रहे है जिससे आये दिन एक्सीडेंट हो रहे है जिससे लोग चोटिल हो रहे है उन्होने मालरोड को व्यवस्थित करने के साथ मालरोड में तेज गति से चल रहे वाहन पर राके लगाने की मांग की।
मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मंडी समिति का सर्वे हुआ था लेकिन कोई भी जगह चिन्हित नहीं की गई उन्होंने कहा कि मॉल रोड पर विगत वर्ष में एक भी कूड़ा दान नहीं है जिससे लोग कूडे को खुले में फेंक रहे है। मसूरी के अधिकांश इलाकों पर 70 प्रतिशत स्ट्रीट लाइटें बंद पडी है जिससे लोगो को भारी परेषानी होती है। कैमल बैक रोड के खस्ता हाल है जिसकी जल्द मरम्मत की जरूरत है वहीं नगर पालिका द्वारा संचालित बसों बंद कर दी गई है जिससे आम जन मानस को काफी समस्या झेलनी पड़ रही है । उन्होंने कहा कि मसूरी को पूर्ण तहसील बनाये जाने की घोशणा हुई थी परन्तुअभी तक मसूरी में तहसील का दर्ज मिले दो साल हो गए है परन्तु एम. डी. डी. ए द्वारा अभी तक कोई भी भूमि चिन्हित नहीं की गई है
सामाजिक कार्यकर्ता जगजीत कुकरेजा ने कहा कि मसूरी के मुख्य चौक पिक्चर पैलेस में सीवरेज के चैंबर की ऊंचाई होने के कारण सीवरेज बहने की समस्या होती है जिससे चौक पर गंदगी का बदबू से बूरा हाल जाता है उन्होने कहा कि मसूरी में ओक बुष स्टेट और सिलर्वटन स्टेट के कई मोहल्ले ऐसे है जहां सीवरेज लाइन की सुविधा नहीं है जिससे लोग काफी परेशान है।
भाजपा नेता पुष्पा पडियार ने कहा कि मसूरी में बढ़ते नशे को लेकर भी प्रशासन और पुलिस को एक मुहिम चलानी चाहिए और जो नशे का कारोबार कर रहे है उनके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए ।
पूर्व सभासद जसबीर कौर ने मसूरी में बढते कुत्ते और बंदर के आतंक से निजात दिलाने के साथ मसूरी मोती लाल नेहरू मार्ग की दूरदषा को लेकर षिकयत की वह मसूरी के कुलडी स्थित प्राइमरी स्कूल के पुन निर्माण की मांग की। उन्होने कहा कि मसूरी में पिछले कई सालों से प्राइवेट फोरस्ट स्टेट की नोटिफाइड और डीनोटिफाइड के सर्वे का कार्य किया जा रहा है जो आज तक पूरा नही हासे पाया है।
जार्ज एवरेस्ट निवासी शोएब अली ने कहा कि आर टी आई में वन विभाग ने बताया है कि जॉर्ज एवरेस्ट एक ईको सेंसिटिव जोन है उसके बावजूद वभी प्राइवेट कम्पनी द्वारा हेलीकॉप्टर को इको सेंसिटिव जोन के ऊपर से उड़ाया जा रहा है वही उन्होने बताया कि नगर पालिका की स्वामित्व में आने वाली सड़क पर भी प्राइवेट कम्पनी द्वारा कब्जा कर बैरियर लगा दिया गया है जिससे जॉर्ज एवरेस्ट के मूल निवासियों को अपने घर तक जाने में खासी परेशानी हो रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप भंडारी ने बताया कि मसूरी झड़ीपानी कोलू खेत मार्ग की हालत बद से बदतर है जहा से रोज सैकड़ों की तादाद में लोग आवाजाही करते है जिससे उनको भारी परेशानी का सामना करना पडता है उन्होने जिलाधिकारी से झडीपानी कोलू खेत मार्ग के जल्द निर्माण की मांग की। इस मौके पर एसडीएम मसूरी आनामिका, नायब तहसीलदार कमल राठौड, एमडीडीए अधिशासी अभियंता आनंद राम आर्य, लोक निर्माण अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी, सीएमएस अलोक जैन, डा. खजान सिंह चौहान, गढ़वाल जल संस्थान अधिशासी अभियता अमित कुमार, एसपी ट्रैफिक मुकेश ठाकुर, सीओ मसूरी अनुज आर्य, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, एसडीओ यूपीपीसीएल पंकज थपलियाल सहित कई लोग मौजूद थे।