महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज में चार दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज में चार दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
अंशु वर्मा
हरिद्वार।महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज सतीकुंड, कनखल ,हरिद्वार में वाणिज्य विभाग की ओर से 14 अक्तूबर से 17 अक्टूबर तक चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रॹवलन के साथ हुआ, इस अवसर पर महाविद्यालय की सचिव डॉक्टर वीणा शास्त्री जी, कॉलेज के पेंरेंटिंग गवर्निंग बॉडी के सचिव डॉक्टर अशोक शास्त्री जी तथा एम सी एस बाल विद्यापीठ की डायरेक्टर तथा ट्रस्टी डॉ विशाखा कुमार जी एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर गीता जोशी, महाविद्यालय की निदेशक डॉक्टर अल्पना शर्मा तथा वाणिज्य विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ मीनाक्षी गुप्ता एवं विशेष अतिथि डॉक्टर अंकुर भटनागर द्वारा किया गया। यह कार्यशाला प्रोजेक्ट गौरव के अंतर्गत उत्तराखंड सरकार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा प्रायोजित है । कार्यक्रम का संचालन विभाग की प्रवक्ता कुमारी पल्लवी शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को उद्बोधित करते हुए डॉक्टर अशोक शास्त्री जी ने कहा कि रोजगार के नए अवसर सरकार हमको परोस रही है इसके लिए हमें सक्षम बनना होगा। डॉक्टर वीणा शास्त्री जी ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा डॉक्टर अल्पना शर्मा ने कहा कि छात्राओं को अपने कौशल में वृद्धि करनी चाहिए। कार्यक्रम के पहले दिन डीमैट खाते पर लेनदेन के बारे में बताया गया तथा कार्यक्रम के दूसरे दिन शेयर बाजार के बारे में जानकारी दी गई एवं तृतीय दिन म्युचुअल फंड के बारे में जानकारी दी गई एवं अंतिम दिवस पर वृत्तीय कैलकुलेटर का उपयोग एवं छात्राओं से वर्कशॉप से संबंधित परीक्षा ली गई। जिसका सर्टिफिकेट कुछ दिन बाद ऑनलाइन छात्राओं के मेल पर उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम का समापन विभाग अध्यक्ष डॉक्टर मीनाक्षी गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। इस कार्यशाला को सुचारू रूप से संचालित करने में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाओं डॉक्टर सपना रानी, श्रीमती रिद्धि धीमान, कुमारी दीक्षा चौहान ,कुमारी विभा शर्मा एवं कार्यालय विभाग से श्री गजेंद्र सिंह,श्री राम गोपाल एवं कॉलेज के फूड लब से श्रीमती किरण शर्मा, बाला ,श्रीमती रेखा, श्रीमती गीता श्रीमति गीता रानी ने, अपना संपूर्ण सहयोग देकर इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया।