कोतवाली नगर हरिद्वार ने 20 वर्ष से फरार चल रहे ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कोतवाली नगर हरिद्वार ने 20 वर्ष से फरार चल रहे ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मुरली शर्मा
हरिद्वार।कोतवाली नगर हरिद्वार एवं एस0टी0एफ देहरादून पुलिस की संयुक्ट टीम ने 20 वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहा ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार वादी जे0एस0 रावत, प्रबन्धक इलाहाबाद बैंक हरिद्वार की तहरीर के आधार पर 4-5 अजात बदमाश द्वारा तमंचो से भय दिखाकर बैंक का धन लूटकर बैंक के अधि0/कर्म0गण को स्ट्रांग रुम में बन्द करके भाग जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया था मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त उदय उर्फ विक्रान्त पुत्र बिन्देश्वर सिंह निवासी ग्राम खरखाया थाना शहाजहांपुर जिला पटना बिहार उम्र-40 वर्ष, 20 वर्षो से अधिक समय से वांछित चल रहा था अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मा0न्यायालय चर्तुथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार द्वारा स्थायी वारण्ट ST N0-215/10 धारा 395/412 भादवि निर्गत किया गया था अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये बार-बार अपना स्थान व वेश भूषा बदलकर जगह-जगह निवास कर रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा 1,00,000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस एवं एस0टी0एफ0 देहरादून द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुये अच्छी किस्म कि सुरागरसी पतारसी के चलते दिनांक 18.10.2024 को मुखबिर की सूचना पर सी0एम0सी0 अस्पताल के सामने वैल्लोर चेन्नई अभियुक्त उदय उर्फ विक्रान्त उपरोक्त गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।-मु0अ0स0- 810/2004
धारा-395, 412 IPC,स्थायी वारण्ट- ST N0-215/10 धारा 395/412 भादवि।बनाम- उदय उर्फ विक्रान्त पुत्र बिन्देश्वर सिंह निवासी ग्राम खरखाया थाना शहाजहांपुर जिला पटना बिहार में गैर प्रान्त बिहार, तमिलनाडू, चेन्नई, गिरफ्तारी का स्थान सी0एम0सी0 अस्पताल के सामने वैल्लोर चेन्नई से गिरफ्तार किया,पुलिस टीम में उ0नि0 प्रदीप कुमार- कोतवाली नगर हरिद्वार,उ0नि0 विघादत्त जोशी- एसटीएएफ देहरादून,अ0उ0नि0 संजय मल्होत्रा- एसटीएफ देहरादून,कानि0 संजय- एसटीएफ देहरादून,कानि0 राकेश, कानि0 सुनील- कोतवाली नगर हरिद्वार