रोटरी हरद्वार ने कर्मचारियों की मदद हेतु“बेसिक लाइफ सपोर्ट” की ट्रेनिंग का किया आयोजन
रोटरी हरद्वार ने कर्मचारियों की मदद हेतु“बेसिक लाइफ सपोर्ट” की ट्रेनिंग का किया आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।रोटरी हरद्वार ने मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम की मदद से आज सेक्टर 7, सिडकुल के कर्मचारियों के लिए “बेसिक लाइफ सपोर्ट” की ट्रेनिंग का आयोजन किया।इस ट्रेनिंग के आयोजन में ALF इंजीनियरिंग कंपनी ने रोटरी हरद्वार कि मदद की।क़रीब 100 कर्मचारियों की ट्रेनिंग में सभी ने हृदय घात, कार्डियक अरेस्ट, सिपीआर के कई गुर सीखे।इमरजेंसी में कैसे किसी को जान बचाई जा सकती हैं, और क्या प्राथमिकता होनी चाहिए।मेदांता की टीम से विष्णु ने ट्रेनिंग का संचालन किया , और नितिन शर्मा जी ने मंच को सम्भाला।रोटरी हारद्वार के अध्यक्ष रो अरविंद सिंह रजोरा ने अंत में सभी का धन्यवाद किया और कहा कि अगर एक भी जीवन बचाया जा सके तो हमारा प्रयास सफल होजायेगा।