डीएवी जगजीतपुर के विद्यार्थियों ने चलाया गंगा सफाई अभियान
डीएवी जगजीतपुर के विद्यार्थियों ने चलाया गंगा सफाई अभियान
गीतेश अनेजा/अंशु वर्मा
हरिद्वार।डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार के एनएसएस इकाई के विद्यार्थियों एवं कक्षा सातवीं के करीब 300 विद्यार्थियों तथा अध्यापक-अध्यापिकाओं द्वारा गंगा सभा हरिद्वार एवं सबसे तेज़ प्रधान टाइम्स के सहयोग से स्वच्छ गंगा, निर्मल गंगा का संदेश देने के लिए हर की पैड़ी ,सुभाष घाट में गंगा सफाई अभियान चलाया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल के मार्गदर्शन में विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओं और विद्यार्थियों का दल हर की पैड़ी, सुभाष घाट पहुंचा और गंगा की धारा को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से सफाई अभियान चलाया । दशहरा पर्व पर गंगा की धारा को रोक कर प्रतिवर्ष सफाई अभियान चलाया जाता है, जिसमें डीएवी, हरिद्वार के विद्यार्थी तथा अध्यापक भी श्रमदान करते हैं। हरिद्वार में रहने वालों के लिए गंगा को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। इसी कर्तव्य को निभाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल के आह्वान पर अध्यापक एवं छात्र सहर्ष इस कार्य को करने के लिए तत्पर हो गए। बच्चों को देखकर प्रधान टाइम्स के सभी उपस्थित संपादक तथा गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बच्चों के साथ मिलकर सहयोग किया तथा उनका मनोबल बढ़ाया।
प्रधान टाइम्स के सम्पादक सचिन शर्मा ने कहा कि गंगा संपूर्ण भारत में मां की तरह पूज्य है। इसको निर्मल व पवित्र बनाना सभी भारतीयों का कर्त्तव्य है। यदि गंगा का जल पवित्र व स्वच्छ रहेगा तभी हमारा अस्तित्व भी सुरक्षित रहेगा। अतः सभी लोगों को गंगा स्वच्छ बनाने में अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए।
एनएसएस इकाई के विद्यार्थियों ने गंगा तट पर रह रहे लोगों व जिनकी आजीविका गंगा मां के कारण चल रही है, को गंगा को निर्मल बनाने का संदेश दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने कहा कि हरिद्वार तीर्थ नगरी है और पुराणों में भी गंगा को लेकर कहा गया है कि गंगा में स्नान करने से जन्म - जन्म के पापों से मुक्ति मिलती है। यदि गंगा की धारा स्वच्छ रहेगी तभी लोग गंगा स्नान का महत्व कायम रहेगा ।
सभी विद्यार्थियों व गंगा तट पर रह रहे सभी नागरिकों ने संकल्प लिया कि हम गंगा को पवित्र बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगें और गंगा को प्रदूषित होने से बचाएंगें। गंगासभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकों, अध्यापिकाओं व छात्रों को धन्यवाद देते हुए कहा कि डीएवी विद्यालय गंगा के प्रति हमेशा सजग व समर्पित रहता है तथा प्रतिवर्ष गंगा सफाई अभियान में अपना अमूल्य योगदान देता है, जो कि सराहनीय कार्य है।