बिछड़ों की आशा बनी आपरेशन स्माइल टीम
बिछड़ों की आशा बनी आपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार
मायूस चेहरों पर लगातर मुसकान बिखेरती हरिद्वार पुलिस
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/ पीयूष सूरी
हरिद्वार।एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार , की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा जनपद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस महानिरीक्षक(अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड, के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ( आई.पी.एस) , हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक नगर जूही मनराल (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल ) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के प्रभार में ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार(AHTU) द्वारा तीन परिवारों की खोई खुशियों को लुटाया गया जब बरेली उत्तर प्रदेश से 12 दिवस पूर्व आए यात्रियों से बिछड़े बालक सूरज पुत्र नरेश निवासी रेलवेनाथ नगर बरेली जैक्शन को उसकी सगी मम्मी लक्ष्मी देवी पत्नी दीपक कुमार के सपुर्द किया गया।बालक सूरज के मम्मा दीपक कुमार द्वारा बताया गया कि उक्त बालक की माता उर्मिला का लगभग 3वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो चुका हैं और बालक सूरज के पिता द्वारा सूरज और उसकी छोटी बहन ज्योति को वह उनके पास छोड़कर न जाने कही चला गया तब से उनकी पत्नी लक्ष्मी और उसके द्वारा ही दोनों बच्चों का पालन पोषण किया जा रहा हैं जब बालक सूरज के गांव वालों से बिछड़ने की बात पता चली तो वह बालक सूरज को जगह जगह तलाशने गए पर बालक सूरज का कहीं भी पता नहीं चल सका जब तीन दिवस पूर्व हरीद्वार पुलिस द्वारा उन्हें सूचना दी गई तो उन्हें जानकारी मिली और आज वह उसे लेने हरिद्वार आए है।वही लखीमपुर खीरी से रेल के माध्यम से आए बालक अंशुल पुत्र विपिन उम्र 8वर्ष निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश व उसके गांव के ही भाई हिमांशु पुत्र किशोरी उम्र 15 वर्ष को उनके भी उनके माता पिता के सपुर्द किया गया। दोनों बालकों के परिजनों द्वारा बताया गया कि लगभग एक सफ्ताह पूर्व यह दोनों बालक खेलते खेलते न जाने कब उनके गांव के रेलवे स्टेशन से रेल में बैठकर हरिद्वार आ गए उन्हें ये भी नहीं पता था कि वह किस दिशा में कहा गय हैं जिसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी जब देर रात तक बालक घर नहीं लौटे तो उन्होंने बालकों की खोजबीन शुरू की उन्हें लगा कही कोई जंगली जानवर न उठा ले गया हो उस दिन से गांव के सभी लोग बहुत परेशान थे परंतु जब हरिद्वार पुलिस( AHTU ) द्वारा उनको फोन के माध्यम से सूचना दी तो उन्होंने चैन की सांस ली।तीनों बालकों के परिजनों को बाल कल्याण समिति हरिद्वार अध्यक्ष महोदय अंजना सैनी व समिति सदस्य मोहम्मद नोमान साबरी, मंजूअग्रवाल , सोमा देवी ,नीलम मेहता के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां परिजनों व तीनों बालकों की काउंसलिंग कर आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरांत तीनों बालकों को उनके परिजनों के सपुर्द किया गया।तीनों बालकों के परिजनों द्वारा जाते-जाते हरिद्वार पुलिस द्वारा लौटाई गई उनकी खोई खुशियों एवं अत्यंत मानवीय, सहयोगपूर्ण व्यवहार के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार व ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार AHTU का हार्दिक आभार जताया गया।ऑपरेशन स्माइल टीम AHTU जनपद हरिद्वार।. मुख्य आरक्षी विनीता सेमवाल . आरक्षी गीता देवी . आरक्षी बबीता . आरक्षी दीपक चंद शामिल रहे।