मसूरी ट्रेडर्स एसोसियेशन के करवा चौथ कार्यक्रम में उमड़ी महिलाएं, नृत्य,गीत, मेंहदी आदि कार्यक्रम हुआ आयोजित
मसूरी ट्रेडर्स एसोसियेशन के करवा चौथ कार्यक्रम में उमड़ी महिलाएं, नृत्य,गीत, मेंहदी आदि कार्यक्रम हुआ आयोजित
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में राधा कृष्ण मंदिर सभागार में करवा चौथ उत्सव 2024 मनाया गया। इस मौके पर गीत, नृत्य, मेंहदी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई व अंत में लक्की ड्रा निकाला गया। राधा कृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित मसूरी टेªडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन करवा चौथ उत्सव में भारी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर महिलाओं को निःशुल्क मेंहदी लगायी गई। सेल्फी प्वांइट बनाया गया जहां बड़ी संख्या में फोटो खिंचवायें गये। करवा चौथ उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम व गीत संगीत व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देहरादून से आई गायिका कीर्ति खत्री ने अपने गीतो से समां बांधा एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि एसोसिएशन गत कई वर्षाे से करवा चौथ का सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसमें सभी धर्मों व संप्रदायों की महिलाएं बड़ी संख्या में आकर कार्यक्रम को रोचक बना देती है। इस मौके पर सभी को निःशुल्क मेंहदी लगाकर करवा चौथ का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने एसोसिएशन द्व आयोजित करवा चौथ का कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा मसूरी जैसे शहर में बडी संख्या में महिलाओं को एक जगह एकत्रित कर त्योहार मनाना एक चुनौती होती है पर मसूरी में ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा सभी वर्गो के लोगों और महिलाओं को एकजुट करने का अच्छा प्रयास कर अपने त्योहारों और संस्कृति के बारे में युवा पीढ़ी का भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला आयोग द्वारा महिलाओं के अधिकारों के लिए लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं में काफी जागरूकता आई है अपने अधिकारों और उनके साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर व स्वयं महिला आयोग से संपर्क कर रही है और जो भी शिकायतें आयोग के पास आ रही है उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिलाओं को न्याय दिलाने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार महिलाओं के उत्थान और स्वावलंबी बनाए जाने को लेकर लगातार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत काम कर रही है जिसका लगातार प्रचार प्रसार कर महिलाओं को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। स्थानीय निवासी प्रोमिला नेगी ने कहा कि करवा चौथ का पर्व पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है. मसूरी में बड़ी संख्या में महिलाएं व्रत की तैयारी में जुटी हैं. कोरोना काल में पहली बार महिलाओं का करवा चौथ का पर्व हो रहा है. करवा को लेकर नवविवाहित महिलाओं में भी उत्साह है. मसूरी के बाजारों में महिलाएं करवा चौथ के व्रत के लिए खुद को सजाने के लिए और चीजों की भी खरीदारी करती नजर आईं। करवा चौथ का महत्व करवा चौथ का त्यौहार हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. यह त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए प्रेम, त्याग और समर्पण का प्रतीक माना गया है. इस दिन सुहागिन महिलाएं सुबह से व्रत का संकल्प लेते हुए शाम को चंद्रमा के दर्शन और पूजा के बाद व्रत तोड़ती हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस मौके पर महामंत्री जगजीत कुकरेजा, सलीम अहमद,, राजेश शर्मा, पुश्पा पडियार, मीरा सकलानी, नागेन्द्र उनियाल, नरेद्र पडियार, शिव अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।