तकनीकी और किसान सत्र के साथ राष्ट्रीय बागवानी संगोष्ठी का हुआ समापन
तकनीकी और किसान सत्र के साथ राष्ट्रीय बागवानी संगोष्ठी का हुआ समापन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में हिमालय में बागवानी विषय पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन हो गया है। तीन दिनों तक चली संगोष्ठी के अंतर्गत विभिन्न सत्रों में हिमालयी क्षेत्र में बागवानी के संभावनाओं और चुनौतियों पर चर्चा हुई। अन्तिम दिन तकनीकी सत्र के साथ किसान सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कुलसचिव प्रो.एन.एस.पंवार ने आयोजक मण्डल को बधाई दी और कहा कि संगोष्ठी में देशभर से आए वानिकी,उद्यान एवं कृषि संबंधित विज्ञान के विशेषज्ञों ने बागवानी की संभावनाओं पर पर गहन मंथन किया उसका निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम दिखेगें साथ ही वैज्ञानिकों के समन्वित प्रयास हमालयी क्षेत्रों में बागवानी के विकास और स्थायी कृषि की दिशा में महत्वपूर्ण हो सकता है। संकायाध्यक्ष प्रो.ए.के.नेगी एवं डॉ.रविन्द्र रैणा द्वारा समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न से पुरूस्कृत किया गया। वहीं विभिन्न राज्यों,विभिन्न संस्थानों,विभागों से आये प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गये। संगोष्ठी के समन्वयक डॉ.डी.के.राणा ने सभी अतिथि वक्ताओं का धन्यवाद दिया और कहा कि इन तीन दिनों में संगोष्ठी के लक्ष्यों के अनुरूप हिमालय में उद्यानिकी के क्षेत्र में तमाम संभावनाओं और अनुसंधान पर सफल चर्चा हुई। वहीं संगोष्ठी सचिव डॉ.तेजपाल बिष्ट ने संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए आयोजक मण्डल का आभार जताया और कहा कि संगोष्ठी के माध्यम से उन्होंने पूरा प्रयास किया कि छात्र-छात्राओं,काश्तकारों,शोधार्थियों को प्रयोगात्मक ज्ञान मिले और उतराखंड की विभिन्न संस्थाओं के द्वारा उत्पादों के जो स्टॉल लगे थे वे इस दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित हुए। इस अवसर पर डॉ.के.एन.शाह,डॉ.विवेक सिंह,डॉ.संतोष सिंह,डॉ.जे.एस.बुटोला समेत शोधार्थी ईश्वर नेगी,अभय सिंह,अशोक कुमार, अंकित सती ने आयोजन में अह्म भूमिका निभाई।