रानीपुर पुलिस ने ऑपरेशन नई किरण के तहत जनता को किया जागरूक
“ड्रग्स-फ्री देवभूमि मिशन -2025 के अन्तर्गत रानीपुर पुलिस द्वारा सलेमपुर महदूद में किया जागरूकता कार्यक्रम”
रानीपुर पुलिस ने ऑपरेशन नई किरण के तहत जनता को किया जागरूक
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मुरली शर्मा
हरिद्वार।कोतवाली रानीपुर द्वारा आज सलेमपुर महदूद में एक चौपाल लगायी गयी , जिसमे आस- पास के सभी क्षेत्र के लोगों को इक्कठा करके नशे से होने वाले दुष्प्रभाव तथा रोड सैफ्टी तथा साईबर क्राईम के सम्बन्ध मे जागरुक किया गया । तथा क्षेत्र में नशा करने वाले व्यक्तियों विशेषकर युवाओं की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी मौजूद लोगों को जागरुक किया गया तथा आमजन को उत्तराखण्ड पुलिस एप के फायदे बताये गये तथा उक्त एप्प को डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य एप जैसे गौरा शक्ति एप्प, साइबर शिकायत, सत्यापन, व घर बैठे ई- FIR के सम्बन्ध में जागरुक किया गया । रानीपुर पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए जनता से सक्रिय सहयोग की अपील की गई जिस पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा उचित सहयोग का आश्वासन दिया गया जनता को साईबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें साईबर अपराध की सूचना तुरंत 1930 नंबर पर देने हेतु जानकारी दी गई इस दौरान उपस्थित लोगो द्वारा पुलिस को महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए जिस पर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया ।