भगवा हिन्दू सेना ने शुरू की कंबल वितरण मुहिम
भगवा हिन्दू सेना ने शुरू की कंबल वितरण मुहिम
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।"भगवा हिन्दू सेना" प्रधान कार्यालय हरिद्वार (उत्तराखंड) द्वारा कम्बल वितरण मुहिम की शुरुआत की गई जिसमें जरूरतमंद लोगों को टीम के द्वारा कम्बल वितरण किए गए, जिसमें भगवा हिन्दू सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी टीम से नवीन पाल (राष्ट्रीय सचिव),राजेश प्रभाकर मंडलोई (राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मुंबई अध्यक्ष),आशीष वर्मा (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष),रमाकांत यादव (राष्ट्रीय संगठन मंत्री),संदीप रोड (राष्ट्रीय अध्यक्ष),प्रदेश अध्यक्ष (उत्तराखंड) संतोष गुप्ता ,महानगर अध्यक्ष (हरिद्वार) आकाश पाल,प्रदेश संगठन मंत्री माधुरी गौड़ ,जिला अध्यक्ष (महिला मोर्चा) ममता ठाकुर ,शीतल ,करिश्मा,निहाल पाल आदि मौजूद रहे। भगवा हिन्दू सेना की इस कंबल वितरण मुहिम से जुड़े और प्रयास करे कि इस सर्दी कोई ठंड से तड़प कर ना मरने पाए कंबल दान देने के लिए आप हमारी ऑफिशियल नंबर पर संपर्क कर सकते है।