भारतीय योग संस्थान ने बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया महिला योग शक्ति दिवस
भारतीय योग संस्थान ने बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया महिला योग शक्ति दिवस
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। भारतीय योग संस्थान के प्रांत उत्तराखंड के बाजपुर ,किच्छा, रुद्रपुर , काशीपुर रुड़की,,देहरादून जिले सहित सभी जिलों में बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया महिला योग शक्ति दिवस समारोहlदेहरादून में क्लेमनटाउन आर्य समाज मंदिर में रंजीता राणा जिला प्रधान की अध्यक्षता में आर्य समाज मंदिर धाम वाला जिला प्रधान सुधीर वर्मा की अध्यक्षता में काली मंदिर में जिला प्रधान मनोज जायसवाल की अध्यक्षता में रायपुर नित्य फार्म हाउस सत्येंद्र सिंह क्षेत्री की अध्यक्षता में एवं करणपुर योग आश्रम में त्रिलोक सैनी, मोहन विरमानी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया महिला योग शक्ति दिवस समारोह
करणपुर योग आश्रम में महिला योग शक्ति दिवस समारोह में मुख्य रूप से योग भजन ,कविताएं ,नाटिकाएं एवम् महिला मातृ शक्ति के जज्बे को लेकर विचार दिए महिला घर परिवार के कार्यों के साथ एक योग शिक्षक भी बनाकर समाज में स्वास्थ्य प्रदान करती है यह भारतीय योग संस्थान के लिए बड़े गर्व की बात है महिला योग शक्ति दिवस समारोह पूरे भारत में एवम् विदेशो में जहां भारतीय योग संस्थान के केन्द्र नित्य प्रतिदिन प्रातःएवम् सांय काल निरंतर चलते वहां पर भी बड़े जोर जोर से मनाया गया महिला योग शक्ति दिवस समारोह
करनपुर योग आश्रम में श्रीमती रितु भाटिया, की टीम द्वारा गीता साहनी, की टीम द्वारा ,विमला बहुगुणा ,की टीम द्वारा नाटिका प्रस्तुत की गई श्रीमान धर्मेंद्र मार्तोलिया, श्रीमती मधु चांदना , श्रीमती संध्या शर्मा , कुमारी आरती , सहित अन्य कई योग प्रेमियों ने भजन और कविताएं प्रस्तुत की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती बिंदु जोशी पुत्रवधू परम श्रद्धेय राधे श्याम जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू किया कार्यक्रम में किरण विरमानी, नूतन, रश्मि गौतम ,विनीत चौहान , रानी गोसाई, शुभावंती एवम् अन्य अधिकारियों का सहयोग रहा मंच संचालन श्रीमती प्रकाशी नेगी ने बहुत ही सुंदर तरीके से किया करनपुर योग आश्रम में नित्य प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे तक और सायं काल में 5:30 से 6:30 बजे तक निशुल्क योग जिसमें आसन प्राणायाम और ध्यान करवाया जाता है आज भाग दौड़ की जिंदगी में एक घंटा अपने शरीर के लिए अवश्य निकालना चाहिए जिससे कई रोगों से छुटकारा मिल जाता हैl