वार्ड न. 5 या 6 से चुनाव लड़ सकते हैँ मनीष चौटाला.
वार्ड न. 5 या 6 से चुनाव लड़ सकते हैँ मनीष चौटाला.
भाजपा मे लम्बे समय से कर रहे हैँ काम
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रिक्की अरोड़ा
हरिद्वार।आजकल चुनावी चर्चाओ के बीच सरगरमियाँ निरंतर तेज होती हैँ. कांग्रेस हो भाजपा हो या फिर अन्य कोई पार्टी सभी के कार्यकर्त्ता हो सभी पार्षद पद पे अपनी अपनी दावेदारी कर रहे हैँ.इसी बीच लम्बे समय से राजनीती क्षेत्र मे छात्र जीवन के समय से राजनीती मे सक्रिय मनीष चौटाला ने भी पार्षद चुनाव लड़ने की दावेदारी की हैँ! मनीष चौटाला का कहना हैँ कि उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से चुनाव लड़ने कि इच्छा व्यक्त की हैँ उन्होंने शीर्ष नेताओ से निवेदन किया हैँ यदि पार्टी उन्हें वार्ड 5 या वार्ड 6 जिस भी वार्ड से पार्टी टिकट देगी तो वह सहर्ष पूरी निष्ठां और मेहनत से चुनाव लड़ेंगे और पार्टी को निश्चित ही विजय कराएंगे, गौर तलब हैँ कि मनीष चौटाला छात्र जीवन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ गए थे उसके बाद भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मंत्री, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों पर रह चुके हैं. साथ ही साथ सामाजिक क्षेत्र और युवाओ मे मिलनसार स्वच्छ और ईमानदार व्यक्ति के तौर पर लोकप्रिय हैँ.मनीष चौटाला ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद हैँ कि पार्टी उनके निवेदन के बारे मे जरूर सोचेगी.सूत्रों के हवाले से खबर यह भी पता चला हैँ कि यदि भाजपा मनीष चौटाला को प्रत्याशी नहीं बनाती हैँ तो वह निर्दलीय भी ताल ठोक सकते हैं!