28-29 दिसम्बर को होने जा रहा है ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन
28-29 दिसम्बर को होने जा रहा है ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। अमर उजाला व ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के तत्वाधान में 28-29 दिसम्बर को ज्योतिष महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। इस ज्योतिष महाकुंभ में ज्योतिषाचार्य,हस्तरेखा,नक्षत्र विद्या,राशिफल,कुंडली मिलान,वास्तु शास्त्र,अंक ज्योतिष,टैरो कार्ड और हैंडराइटिंग एक्सपर्ट समेत अनेक विद्याओं के विशेषज्ञ शामिल होंगे। ज्योतिषियों से मिलने के लिए 950 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस ज्योतिष महाकुंभ का उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि.) 28 दिसंबर को सुबह 9:00 करेंगे और 29 दिसंबर की शाम को ज्योतिष महाकुंभ का समापन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस अमर उजाला ज्योतिष महाकुम्भ में श्रीक्षेत्र श्रीनगर से सिद्धपीठ ज्वाल्पा धाम के पुजारी व हिमालय ज्योतिष संरक्षण एवं विकास परिषद के अध्यक्ष आचार्य भाष्करानंद अणथ्वाल तथा उपाध्यक्ष प्रो.रामानन्द गैरोला को आमंत्रित किया गया। दोनों विद्वान ज्योतिषाचार्यों को श्रीक्षेत्र श्रीनगर से प्रतिनिधित्व करने में स्वयं को गौराविन्त महसूस कर रहे। देश एवं प्रदेश के अनेक ज्योतिषाचार्य विद्वान मनीषी टैरो कार्ड विशेषज्ञ तथा टिहरी गढ़वाल के मूल निवासी हस्तरेखा विशेषज्ञ पंडित लेख राज शर्मा भी प्रतिभाग करेंगे।