नामकरण संस्कार के उपलक्ष्य में समलौण पौध किया रोपित
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खण्ड पौड़ी की पट्टी पैडुलस्यूं के ग्राम कमेड़ा में अशोक ममगांई एवं उपासना देवी के नवजात पुत्र भाग्यंश के नामकरण संस्कार के उपलक्ष में घर के आंगन में नारंगी का समलौण पौधा रोपकर संस्कार को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी नवजात शिशु की नानी इन्दू देवी ने ली। कार्यक्रम का संचालन समलौण आंदोलन की राज्य संयोजिका सावित्री देवी मंमगाई ने किया। उन्होंने कहा बच्चे को जन्म लेकर सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है,इसलिए नामकरण संस्कार के अवसर पर समलौण आंदोलन के तहत समलौण पौधा रोपकर आम जनमानस को प्रेरित किया जा रहा है,ताकि जिससे हर मानव वृक्षों के महत्व को समझकर उनके प्रति भावनात्मक लगाव से उनको बचाने का काम भी करता रहेगा और समाज भी हर संस्कारों के अवसर पर पौधों पर जैसे पुण्य कार्य को एक रीति एवं रिवाज के रूप में प्रकृति और मानव के बीच में एक अनोखी परंपरा बन गई है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से वनों को आग से बचाने एवं उनका संरक्षण करने की अपील की।उक्त अवसर पर नरेश चंद्र डोभाल,बुद्धि देवी,राम भरोसी देवी,दिव्यांशी एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।