शिवलोक कॉलोनी की महिलाओं ने हर्षोल्लास से मनाई होली
शिप्रा अग्रवाल/नीरज अग्रवाल
हरिद्वार। शिवलोक कॉलोनी में महिलाओं ने होली के पर्व को पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया। इस आयोजन की मुख्य आयोजक सपना धीमान और रश्मि रहीं, जिन्होंने कार्यक्रम को शानदार बनाने में अहम भूमिका निभाई।
होली के इस रंगारंग उत्सव में महिलाओं ने जमकर रंग-गुलाल उड़ाए और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान दो तेज कविताएं भी प्रस्तुत की गईं, जिन्हें सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। महिलाओं ने नाच-गाने और मस्ती के साथ इस पावन पर्व का आनंद लिया।
इस मौके पर पार्षद निशा नोडियाल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कहा, "रंगों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। ये सिर्फ त्योहार के नहीं, बल्कि खुशियों, एकता और प्रेम के प्रतीक हैं। हमें इन्हें अपने जीवन में बनाए रखना चाहिए।"
पूरे कार्यक्रम में रंग, उल्लास और खुशियों की छटा बिखरी रही। महिलाओं ने इस अवसर पर एक-दूसरे के साथ मिलकर त्यौहार की खुशियाँ साझा कीं और सभी के लिए इसे यादगार बना दिया।