जाम के झाम और माल रोड पर अतिक्रमण से परेशान मसूरी के लोग
सुनील सोनकर
देहरादून। लगातार चार दिन की छुट्टियां पड़ने के कारण पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिला। जहां पर्यटकों की भीड़ को लेकर मसूरी के व्यापारियों में भारी खुशी थी वही व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी भी देखी गई। मसूरी के हा चौक चौहराहो पर वहानों का लंबा जाम से लोगों को जूझना पड़ा जिस वजह से लोग काफी परेशान रहे। मसूरी के गांधी चौक पिक्चर पैलेस और मुख्य चौक पर वहानों रेगंते हुए नजर आये। मसूरी में पुलिस बल की भारी कमी होने के कारण मसूरी में मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारियों को जाम के जाम से निजात दिलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मसूरी में पर्याप्त पुलिस बल न होने के कारण व्यवस्थाओं को बनाए जाने में लेकर काफी दिक्कतें पेश आ रही है । स्थानीय लोगों ने कहा कि मसूरी में कुछ पुलिसकर्मी ही मौजूद है । मसूरी एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है जहां पर कानून व्यवस्थाओं के साथ यातायात व्यवस्थाओं को व्यवस्थित किये जाने को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मसूरी में इन दोनों एसडीएम भी नहीं है जिस वजह से व्यवस्था चरमरा रही है। बताया जा रहा है कि एसडीएम मसूरी हाल में ही लंबी छुट्टी के बाद मसूरी आई है परंतु मसूरी की व्यवस्थाओं को लेकर कोई खास रणनीति उनके द्वारा नहीं बनाई जा रही है जिससे देष विदेष से आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वही मसूरी माल रोड पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर भी लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है मसूरी मालरोड अम्बेडकर चौक के पास मछली बाजार बन गया है मालरोड के दोनो ओर लोगो ने अतिक्रमण कर लिया है परन्तु पालिका प्रषासन द्वारा आंख बद कर ली है। लोगों का कहना है कि मसूरी नगर पालिका प्रशासन द्वारा मसूरी में माल रोड पर बढ़ते अतिक्रमण को रोकने के लिए जल्द ठोस कदम उठाने पड़ेंगे नहीं तो मसूरी का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरीके से प्रभावित हो जाएगा और यहां पर पर्यटकों की आमद कम होने लगेगी। मसूरी पुलिस एसएसआई किशन कुमार ने बताया कि मसूरी में भारी भीड़ होने के कारण कई मुख्य चौराहे पर जाम की स्थिति पैदा हुई थी परंतु पुलिस ने जाम को खुलवाने को लेकर हर संभव प्रयास किया गया और कोशिश की गयी हैँ कि जाम न लगे।