वार्ष्णेय वैश्य समाज हरिद्वार ने आयोजित किया होली मिलन समारोह
सचिन शर्मा
हरिद्वार। 15 मार्च 2024 को सामुदायिक केंद्र सेक्टर -1, बी.एच.ई.एल., हरिद्वार में वार्ष्णेय वैश्य समाज हरिद्वार का प्रथम होली मिलन समारोह किया गया| कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता, पारुल गुप्ता, कुमारी पलक वार्ष्णेय एवं खुशिल वार्ष्णेय द्वारा किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ संरक्षक मंडल श्री विनेश चंद्र गुप्ता, श्री नवीन चंद्र गुप्ता, श्री राम गोपाल वार्ष्णेय, श्री विकास गांधी, अध्यक्ष श्री प्रमेश गुप्ता एवं कार्यकारिणी द्वारा वार्ष्णेय कुल प्रवर्तक महाराजा श्री अक्रूर जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया| संस्था कोषाध्यक्ष श्री मुकेश वार्ष्णेय द्वारा समस्त कार्यकारिणी का परिचय दिया गया| महामंत्री श्री उपेंद्र आर्य के द्वारा हास्य और जोश भरने वाले कुछ फनी गेम कराए गए| संयोजक मंडल श्री रोहित वार्ष्णेय, मयंक गुप्ता एवं पीयूष वार्ष्णेय द्वारा कुछ खेलकूद प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालो को पुरस्कार वितरण किए गए| संस्था अध्यक्ष श्री प्रमेश गुप्ता ने सभी आगंतुक परिवारों का आभार प्रकट किया एवं भविष्य में आगे भी वार्ष्णेय परिवारों के मिलन हेतु इसी तरह के प्रोग्राम करते रहने का वादा किया| उन्होंने पूर्व में दिव्यांग बच्चों के लिए आकांक्षा स्कूल में किए गए कार्य की तरह ही और भी कार्य कराने का भरोसा दिलाया| कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में सभी ने झूमते हुए होली के गानों पर फूलों की होली का आनंद लिया कार्यक्रम में आलोक गुप्ता, रोहित गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, चंद्रेश आर्य, संदीप गुप्ता, विनय गुप्ता, किशन स्वरूप गुप्ता, कैलाश चंद्र वार्ष्णेय, जय ओम गुप्ता, मुकुल वार्ष्णेय, राजेंद्र कुमार, जतिन वार्ष्णेय, लक्ष्य वार्ष्णेय, लव कुमार वार्ष्णेय, सत्यम गुप्ता, नवनीत गुप्ता, गोपीचंद गुप्ता, गगन गुप्ता, सतीश चंद्र गुप्ता, मोहन गुप्ता, कमल गुप्ता, प्रकाश वार्ष्णेय, निधीश वार्ष्णेय आदि सपरिवार उपस्थित रहे।