थार कार चालक द्वारा डिवाइडर तोड़कर बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त करने पर मुकदमा दर्ज

मुनीश शर्मा
हरिद्वार। 14.03.2025 को होली के दौरान एक थार कार नंबर UK 08 BH 0111 के चालक द्वारा कार को अत्यधिक तेज गति से चलाते हुए हैवल्स कंपनी के पास में सड़क के मध्य में डिवाइडर में लगे 03 बिजली के खंभे और एक पेड़ को तोड़कर क्षतिग्रस्त किये जाने पर थाना सिडकुल में मु0अ0स0 125/2025 धारा 125,324(5) BNS पंजीकृत किया गया है।
You Might Also Like...