किराएदारों का सत्यापन न कराने पर सिडकुल पुलिस ने 23 मकान मालिकों के काटे चालान
मुनीश शर्मा
हरिद्वार। जनपद मे होने वाली आपराधिक घटनाओ की रोकथाम व जनपद में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार थाना सिडकुल पुलिस द्वारा आज दिनाक 16.03.2025 को सूर्य नगर कॉलोनी व शिवम विहार कॉलोनी रोशनाबाद में रहने वाले किरायेदारों के सत्यापन के लिऐ व्यापक रूप से सत्यापन अभियान चलाया गया जिसमे थाने पर मौजूद समस्त उपनिरीक्षक गण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ अभियान चलाया गया अभियान के दौरान करीब 104 मकानों का सत्यापन किया गया जिसमे किरायेदारो का सत्यापन न पाए जाने पर 23 मकान मालिको के द्वारा किरायेदारों का सत्यापन नही कराए जाने पर 2,30,000 रुपये के चालान किए गए साथ ही आमजन को किरायदारो का सत्यपान कराने के लिए सभी को जागरुक किया गया समय-समय पर उक्त अभियान बदस्तूर जारी रहेगा।
पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष श्री मनोहर सिंह भंडारी थाना सिडकुल।
2. उपनिरीक्षक ब्रह्म दत्त बिजलवान थाना सिडकुल।
3. महिला उप निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट थाना सिडकुल।
4. एडिशन उप निरीक्षक सुभाष रावत थाना सिडकुल।